रामटौरिया
जन सहायकआशा कार्यकर्ताओं ग्राम पंचायत सचिव उपसरपंच शिक्षक के तत्वाधान में आज ग्राम में कोविड वेक्सीन लगवाने बस को लेकर जन जागरूकता रैली निकाली गई। ग्राम पंचायत रामटौरिया में जनजागरूकता रैली प्रारम्भ हुई इस दौरान ग्राम के समस्त कोरोना जागरूकता रैली में शामिल सहायक आशा कार्यकर्ता शिक्षक ग्राम पंचायत सचिव उपसरपंच इस रैली का हिस्सा और
ग्रामीणों से को कोविड बैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया
गई। ग्राम पंचायत रामटौरिया में जनजागरूकता रैली प्रारम्भ हुई इस दौरान नगर के समस्त कोरोना इस रैली का हिस्सा और
ग्रामीणों से को कोविड बैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया और
आंगनबाड़ी सहायक एवं आशा
श्रीमती कमला शुक्ला हेमलता सोनी नेहा लोधी कमला सोनी अर्चना दीक्षित दुगै अहिरवार सुनीता पाल चमेली जैन पुष्पा जैन शिक्षक राजकुमारी चढ़ार और ग्राम पंचायत सचिव राजेश सोर ग्राम उपसरपंच अंसार खान ग्राम पंचायत चौकीदार सेहत सभी जागरूकता रैलीअभियान में शामिल है
रिपोर्ट राजाराम साहू
0 टिप्पणियाँ