प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में निवाड़ी में जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समूह की बैठक आयोजित

*निवाड़ी* मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री तथा निवाड़ी जिले के कोविड प्रभारी मंत्री श्री सुरेश धाकड़ की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष निवाड़ी में जिले में कोविड-19 के संबंध में आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कोविड-19 की रोकथाम हेतु की गयी व्यवस्थाओं के अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण तथा एक जून 2021 से क्रमबद्ध तरीके से कोरोना कर्फ्यू समाप्त किये जाने के संबंध में समीक्षा की गई।
बैठक में मंत्री श्री धाकड़ ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सारे उपाय सख्ती से अपनाते हुये धीरे-धीरे आवश्यकता अनुसार अनलॉक की प्रक्रिया प्रारंभ की जाये, जिससे कोविड के संक्रमण से लोगों को सुरक्षित रखा जाये तथा आवश्यक गतिविधियां भी जारी रह सकें।    
इस अवसर पर निवाड़ी विधायक श्री अनिल जैन, जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री आशीष भार्गव, पुलिस अधीक्षक श्री आलोक कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री एसके मालवीय, अपर कलेक्टर श्री एसके अहिरवार, निवाड़ी एसडीएम सुश्री वंदना राजपूत, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मेघा तिवारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के प्रारंभ में जिले में वर्तमान में कोविड संक्रमण की स्थिति तथा बचाव हेतु किये गये प्रयासों एवं उपलब्ध संसाधनों के बारे में सभी को पावर पांइट प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई। साथ ही उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने आगामी एक जून से अनलॉक की प्रक्रिया के संबंध में अपने विचार व्यक्त किये।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV