*!! रिपोर्टर राजा राम साहू घुवारा !!*
/ एसपी सचिन शर्मा के निर्देशन में व एसडीओपी बड़ामलहरा राजाराम साहू के मार्गदर्शन में बमनोरा थाना प्रभारी स्वर्णप्रभा दुबे ने की शराब माफियाओं पर कार्रवाई, अलग-अलग स्थानों से पर छापामार कार्यवाई कर अवैध शराब सहित दो युवकों को किया गिरफ्तार, सेवार गुलाई तिराहा के पास से देवेंद्र सिंह निवासी सिमरिया थाना भगवा को अवैध देसी शराब के 35 क्वार्टर व डोंगरपुर नहर की पुलिया के पास राजेंद्र सिंह उर्फ दशरथ रैकवार निवासी बमनोरा के कब्जे से 20 क्वार्टर अवैध शराब की जप्त, कार्रवाई के दौरान उप निरीक्षक अजान सिंह, सहायक उप निरीक्षक सुनील सिंह, प्रधान आरक्षक राघवेंद्र सिंह, रामप्रकाश, आरक्षक अनिल तरुण अखंड की रही अहम भूमिका...

0 टिप्पणियाँ