शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य मंजू लता स्वर्णकार ने किया।
गुरसराय
बाबूलाल शिवहरे हाई स्कूल में खेल सप्ताह के द्वितीय दिन शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य मंजू लता स्वर्णकार ने किया उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि खेलने से बच्चों के बहुमुखी विकास होता है कुंड में शारीरिक क्षमता के साथ साथ स्वास्थ्य मन विकसित हो जाता है कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खेर इंटर कॉलेज गुरसरांय के वरिष्ठ अध्यापक जयप्रकाश बरसैन्या विशिष्ट अतिथि संतोष खरे अरविंद वर्मा सीताराम आदि ने संबोधित किया सौरभ द्विवेदी और विनय पटेल ने अतिथियों का स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन केके पाठक ने एवं आभार विवेक लक्षकार ने प्रकट किया।
0 टिप्पणियाँ