![]() |
*रामटौरिया:महिला एवं बाल विकास परियोजना बड़ा मलहरा क्रमांक 2 के सेक्टर रामटोरिया के आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 3 में बालिकाओं एवं महिलाओं का सम्मान अभियान के तहत शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्मान समारोह एवं रैली का आयोजन गत दिवस किया गया जिसमें सेक्टर रामटोरिया के अंतर्गत सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व महिलाएं शामिल रही इस कार्यक्रम में महिलाओं का सम्मान किया गया!जिस में उपस्थित सरपंच लखन लाल अहिरवार ने एवं पर्यवेक्षक श्रीमती उमा द्विवेदी जी ने जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओं को अपने सम्मान की रक्षा करनी चाहिए साथ ही यह भी ध्यान रखना चाहिए कि कोई भी व्यक्ति राह चलते आपको परेशान तो नहीं कर रहा है! तत्काल ही पुलिस को सूचना दें और एफ आई आर दर्ज करवाएं! इस अवसर पर सेक्टर परीक्षक उमा द्विवेदी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं में हेमलता सोनी कमला शुक्ला कली सूर्यवंशी दूरजी यशोदा आशा सहायका गीता देवी विमला उषा राजे सुनीता पाल आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं महिलाएं शामिल रही
*रिपोर्टर अमान राजपूत रामटौरिया*

0 टिप्पणियाँ