टहरौली ( झांसी ) उमाकांत गुप्ता सोनू टहरौली //श्री सिध्दनाथ आश्रम टहरौली पर आयोजित श्रीराम महायज्ञ का समापन पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न हो गया यज्ञ के मुख्य यजमान श्रीमति सुनीता - ओमी यादव तथा यज्ञाचार्य पंकज महाराज पिपरा एंव उनके साथियो के द्रारा पूर्णाहुति सम्पन्न कराई गई वही भागबत कथा के समापन दिवस पर कथावाचक सत्यम महाराज ने सुदामा चरित्र एवं भगवान का रुकमणि मंगल सुनाया ! सुदामा चरित्र प्रसंग मे बताया भगबान कन्हैया के मित्र सुदामा का चरित्र संसार के लिये एक शिक्षाप्रद संदेश है जिसका उद्देश्य संसार मे इस प्रकार मित्रता का भाव निभाना पडता है जैसे भगवान कन्हैया ने सुदामा से मिलने के लिये उन्ही के अनुरुप अपने स्वरुप का परिवर्तन किया उन्होने यह परिवर्तन इस लिये किया हमारे समाज को संदेश मिले कि मित्रता धन से नही मन से की जाती है भागवत कथा मे पारिक्षत के रूप मेघा - भूपेन्द्र राय रहे अंत मे सिध्दनाथ आश्रम के महंत सुखदेव दास त्यागी ने यज्ञ एवं श्री भागवत कथा मे सक्रिय भूमिका निभाने बालो को सम्मानित किया। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता रिंकू दीक्षित जिला संयोजक आई टी विभाग ने बताया कि 25 जनवरी को सम्पन्न होने बाले सर्वजातीय सामूहिक विवाह कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कार्यक्रम में सहभागिता कर वर - वधु को आर्शीवाद प्रदान करेंगे इस दौरान क्षेत्रीय सांसद व सभी विधायकगण तथा पार्टी जिलाध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। श्रीमती शैली-रितेश मिश्रा अध्यक्ष व्यापार मंडल अध्यक्ष टहरौली, नरेश साहू पिपरा, सोनू गुप्ता, आरिफ, अभिषेक गुप्ता, राघवेन्द्र ,मुरारी ,अंकुश गुप्ता, उमेश,मनोज तिवारी, पंकज यादव, दिलीप कुमार गुप्ता, श्री श्री 108 श्री सुखदेवदास त्यागी जी महाराज, यज्ञाचार्य श्री पंकज वाजपेयी जी महाराज "वैदिक जी", टहरौली व्यापार मण्डल अध्यक्ष इंजी. रीतेश मिश्रा "राघवेन्द्र", भागवताचार्य पण्डित सत्यम तिवारी जी शास्त्री जी, आनन्द रावत, कार्यक्रम व्यवस्थापक सन्तोष गोस्वामी, सोनू गुप्ता,ओमी यादव, कैलाश सोनी, भूपेन्द्र राय, बाबू सिंह यादव "कक्का", नन्दू रत्नाकर, सोनू गुप्ता ,अभिषेक गुप्ता, जितेन्द्र राय, योगेश त्रिपाठी , आरिफ खान किलेदार, दीपक पटेल बिजना, सुनील पाण्डेय बिजना, नीतू पटेल, ओमप्रकाश तिवारी, पुष्पेन्द्र सागर परसा, नरेन्द्र गुप्ता "अंकुश बेरवई", नाथूराम प्रजापति, दिनेश नापित, कपिल मिश्रा, जगतराज कुशवाहा, नरेन्द्र रजक, लखन कुशवाहा, ब्रजकिशोर आदि उपस्थित रहे ।

0 टिप्पणियाँ