अवैध कच्ची शराब सहित आरोपी गिरफ्तारथाना बमोरी कला पुलिस ने की कार्रवाई

बमोरी कला( टीकमगढ़)
पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे के निर्देशन में एवं एसडीओपी एम एल चौरसिया एसडीओपी जतारा रोहित सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बमोरी कला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक कबूतर डेरा पर छापा मारकर कार्यवाही करते हुए अवैध कच्ची शराब सहित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
इस संबंध में थाना प्रभारी बम्होरी कला रश्मि जैन ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम कंजना में नदी किनारे कबूतर अपना डेरा जमाए हुए हैं जहां पर अवैध कच्ची शराब की बिक्री की जा रही है जिसको पुलिस ने गंभीरता से लिया और मुखबिर के बताए गए स्थान पर पुलिस बल ने पहुंच कर देखा तो कबूतरा डेरा के पास एक युवक खड़ा हुआ था और वहां पर अवैध शराब  रखी हुई थी लेकिन युवक पुलिस को देखकर मौके से भाग निकला लेकिन पुलिस ने पीछा कर उक्त युवक को पकड़ लिया तथा मौके पर रखे प्लास्टिक के डिब्बों को देखा तलाशी ले तो उनमें भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब पाई गई तथा भागे गए युवक को पकड़ने के बाद आरोपी युवक ने अपना नाम भूरा और नरेंद्र कबूतरा पुत्र रामकिशन कबूतरा उम्र 35 साल निवासी कंजना से अवैध कच्ची शराब 63 लीटर मौके से जप्त की गई है की कीमत 63 सौ 
रूपये की जप्त की गई है आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट की धारा 34(2) आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बमोरी कला रश्मि जैन एएसआई सीके पांडे प्रधान आरक्षक रामपाल मिश्रा आरक्षक शैलेंद्र परिहार धर्मेंद्र नायक रूपेश दीक्षित नीतू राजपूत कमल सिंह सेंगर रोहित घोष दीपक मिश्रा रामप्रकाश अहिरवार संगम नायक वाहन चालक सुमित दुबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
जतारा से पुष्पेंद्र सिंह परिहार रिंकू की रिपोर्ट
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV