बमोरी कला (टीकमगढ़)
रेत का अवैध परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रश्मि जैन ने बताया कि
पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे के निर्देश पर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस से जतारा के निर्देशन में आज थाना पर अवैध रेत परिवहन के संबंध में कार्यवाही की गई जिसमें मुखबिर की सूचना पर आरोपी मुलायम सिंह यादव पिता करण सिंह यादव निवासी वीरपुरा उम्र 45 वर्ष थाना चंदेरा को अवैध रेत परिवहन करते पकड़ा गया जिसके कब्जे से नीले रंग का स्वराज ट्रैक्टर 742 FE ट्रैक्टर मय रेत से भरी ट्राली अवैध रेत परिवहन करते पाये जाने पर जप्त किया गया जिस पर ट्रैक्टर ट्राली कीमत करीब 4 लाख रेत कीमत ₹5000 की जप्त की गई थाना पर अपराध धारा 379 आईपीसी
53 खा मध्यप्रदेश खनिज गोंड अधिनियम का कायम किया जाकर विवेचना में लिया लिया गया
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी रश्मि जैन ए एसआई सीके पांडे प्रधान आरक्षक रामपाल मिश्रा
आरक्षक रवि कुमार रुपेश अरविंद दीपक मिश्रा राम प्रकाश चालक सुमित दुबे की विशेष भूमिका रही है
जतारा से पुष्पेंद्र सिंह परिहार रिंकू की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ