मकर संक्रांति के महापर्व पर नदी तालाबो में श्रद्धालुओं ने लगाई श्रद्धा की डुबकी

 



टोड़ीफतेहपुर(झांसी) वीरेंद्र तिवारी पिंटू महाराज।कस्वा सहित क्षेत्र में मकर संक्रांति के महापर्व पर स्नान करने बाले महिला पुरुषों की नदी एवं तालाबो पर भारी भीड़ रही और कही कही पर दुकानदारों द्वारा दुकानों को सजा कर मेला का छोटा रूप दिया गया,श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से थाना अध्यक्ष द्वारा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था एवं स्वयं थाना अध्यक्ष स्थिति पर नजर बनाए रखे।गुरुवार को मकर संक्रांति के महापर्व पर बड़वार तालाब में स्नान करने बाले श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही लगना शुरू हो गई थी महिला पुरुषों के साथ आये छोटे छोटे बच्चे ने भी ऐसी ठण्ड में तालाब के ठंडे पानी मे स्नान कर मकर संक्रांति महापर्व का पुण्य लाभ लिया, बड़वारा तालाब के पास स्थित घटोरिया मन्दिर के स्थान पर दुकानदारों द्वारा छोटी छोटी दुकानों को लगाकर छोटे से मेला का रूप देते हुए मेला लगाया गया जहाँ बड़ो से लेकर छोटे छोटे बच्चों द्वारा खूब खरीद की गई। गुरसरांय मऊरानीपुर सड़क मार्ग पर स्थित घटोरिया मन्दिर के किनारे लगे मेले में छोटे छोटे बच्चों की ज्यादा चहलकदमी को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से थाना अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय द्वारा भारी पुलिसकर्मियों तैनात कर स्वयं मौके पर रहकर स्थिति पर पैनी नजर बनाए रखे,तालाब के आसपास भी पुलिस का कड़ा पहरा रहा जिससे कोई अप्रिये घटना घटित न हो सके। श्रीहरिहर क्षेत्र लठवारा सरयू सागर पर भी श्रद्धालुओं ने तालाब में स्नान कर सुप्रसिद्ध मंदिर भोले बाबा का जलाभिषेक कर मकर संक्रांति महापर्व का लाभ लिया कस्वा सहित क्षेत्र के सभी शिवालयों पर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर जलाभिषेक कर पूण्य लाभ लिया।थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने बाले सभी तालाबो एवं नदियों पर थाना अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय द्वारा व्यापक पुलिस व्यवस्था की गई थी।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV