टोड़ीफतेहपुर(झांसी)वीरेंद्र तिवारी पिंटू महाराज।शनिवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय टोडी फतेहपुर में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को निशुल्क स्वेटर प्रधानाध्यापक रमेश प्रसाद वैद्य की देखरेख में वितरण किये गए इस भीषण ठण्ड में स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
शासन द्वारा परिषदीय विद्यालय में बच्चों को निशुल्क स्वेटर वितरित किए जाते हैं पूर्व माध्यमिक विद्यालय टोड़ी फतेहपुर में स्कूली बच्चों को सर्दी से बचने हेतु प्राध्यानाध्यक द्वारा स्वेटर वितरित किए गए जिसे पाकर बच्चों के चेहरो पर खुशी की लालिमा छा गई। इस मौके पर विद्यालय के सहायक अध्यापक भगवतचरण बैद्य,रविंद्र श्रीवास्तव एव बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ