![]() |
टोड़ीफतेहपुर(झांसी)/वीरेंद्र तिवारी पिंटू महाराज -रविवार को कस्वा में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं ईलाज किया गया आरोग्य मेला में महिलाओं की संख्या ज्यादा रही।शासन द्वारा सरकारी अस्पतालो में लोगो को निशुल्क स्वास्थ्य सेवायें मुहैया जाने हेतु आरोग्य मेला का आयोजन किया जाता है आरोग्य मेला में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा मरीजो का ईलाज एवं गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण किया जाता है।प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉ देवेन्द्र बरया के सानिध्य में मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन किया आरोग्य मेला में कोविड डेस्क पर जाँच किये जाने के उपरान्त मरीजो का इलाज किया गया आरोग्य मेला में कुल 85 मरीजो ने अपना निःशुल्क इलाज कराया।आरोग्य मेला में 10 गर्भवती महिलाओं की जाँच 7बच्चों का टीकाकरण एवं 10 गर्भवती महिलाओं को टीका लगाए गये, मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में सुगर,बीपी,हेमोग्लोबिन एवं रूटीन लेब टेस्ट की निःशुल्क जांचे की गई।आरोग्य मेला में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओ की संख्या ज्यादा रही।मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में डॉ देवेन्द्र बरया,फार्मासिस्ट द्रोपती वर्मा,एएनएम श्यामा यादव,आशाये चन्दा प्रजापति,कनकेश जैन,रामश्री राजपूत,गीता एवं चौकीदार कैलाश बाल्मीकि सहित मरीज रहे।

0 टिप्पणियाँ