टहरौली (झांसी) किसान सेवा सहकारी समिति बमनुआ के अध्यक्ष रामसिंह पटेल दाऊ पिपरा का 61 वां जन्मोत्सव निज निवास पिपरा में बड़ी धूम धाम से मनाया गया जन्म दिवस के मौके पर गाव के सैकड़ों लोगों का जमावड़ा दिन भर रामसिंह पटेल के घर पर लगा रहा । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ओर कार्यकर्ताओं का भी दिनभर आना जाना रहा इस मौके पर शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया रात्रि के आठ बजे केक काटा गया एवम् सभी ग्राम वासियों को केक व मिष्ठान वितरण किया गया तथा सभी ग्राम वासियों ने दीर्घ आयु की कामना की एवम् प्राकृतिक खेती से बने गुलदस्ता भेंट किए इस मौके पर ग्राम के प्रधान रणजीत सिंह यादव ,पुष्पेंद्र पटेल बघैरा, ब्रकोदर सिंह यादव, नरेश साहू पिपरा ,बीप्पी यादव, सोनु गुप्ता टहरौली,अभिषेक गुप्ता, बबलू पटेल,मनोहर पटेल, दौलत पटेल, अमर सिंह पटेल, साहब सिंह पटेल, सोनू पटेल , सोरभ पटेल, बिरू पटेल, महीपत रैकवार, राजेंद्र खिल्ला, संकर पटेल, रमाकांत यादव, गणेश दादा, दशरथ अहिरवार,गोलू झां, बिपिन श्रीवास,संतोष श्रीवाश, लला पटेल, संत यादव, ततु श्रीवास,
0 टिप्पणियाँ