![]() |
टोड़ीफतेहपुर(झांसी)/वीरेंद्र तिवारी पिंटू महाराज।रविवार को बस स्टैंड पर स्थित डॉ रामप्रकाश तिवारी क्लिनिक के पास जिला कॉग्रेश कमेटी सचिव मीना आर्य द्वारा दिव्यंगजन एवं वृद्ध असहाय लोगो को निशुल्क कम्बलों का वितरण किया गया इस गलन भरी ठण्ड में दिव्यंगजन एवं असहाय वृद्ध महिला पुरुषों के चेहरे कम्बल पाकर खिल उठे। मीरा आर्य ने कम्बल विरतण के दौरान बताया कि इस गलन भरी ठण्ड में कोई भी दिव्यंगजन एवं वृद्ध ठण्ड की ठिठुरन से परेशान नही रहेगा हर उस असहाय तक कम्बल पहुँचाया जायगा।दिव्यंगजन एवं असहाय वृद्ध जन के सहयोग हेतु हमेशा सेवारत हूँ इनकी सेवा करने से जो पुण्य प्राप्त होता है उससे बढ़कर कोई पुण्य नही है इनका आशीर्वाद ही सबसे बड़ी धन पूँजी है।विहारीलाल चौधरी नोटरी एडवोकेट ने बताया कि ऐसी सर्द भरी ठण्ड में दिव्यंगजन एवं असहाय वृद्धजनों को निःशुल्क कम्बलों का वितरण किया जाना बड़ा सराहनीय कार्य है अगर हर किसी में इसी प्रकार की भावना जागृत हो जाय तो ठण्ड से कोई भी असहाय वृद्ध व दिव्यंगजन ठिठुरता हुआ नही फिरेगा।बरिष्ट कॉग्रेश नेता नजीर खा ने बताया कि दिव्यंगजन के प्रति ऐसी सोच हर नेता की बन जाय तो असहाय गरीबो एवं दिव्यंगजनो की समस्याओं का समाधान हर जटिल परिस्थितियों में भी सम्भव है।बरिष्ठ कॉग्रेश नेता नारायणदास जरिया ने अंत आभार व्यक्त करते हुए बताया कि मीना आर्य द्वारा दिव्यंगजन एवं वृद्ध महिला पुरुषों को ठण्ड से बचाव हेतु निःशुल्क कम्बलों का वितरण किया गया जो यह एक बड़ा पुण्य का कार्य है हम समस्त नगरवासी बड़े आभारी जो नगर के दिव्यंगजन को ऐसी गलन बाली ठण्ड में कम्बल वितरण किये गये।

0 टिप्पणियाँ