पूर्व मंत्री के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करने पर पूर्व सीएम का पुतला दहन,भाजपा नेताओं दिया मौन धरना

 टीकमगढ़ से ब्यूरो सत्तार बाबा के साथ संवाददाता सत्येंद्र द्विवेदी की रिपोर्ट

महिला के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करने पर पूर्व सीएम का पुतला दहन

भाजपा नेताओं ने दीया मौन धरना

कांग्रेस की विचारधारा कितनी दूषित हो गई है यह इस बात से पता चलता है कि पहले चुनाव में जनता से झूठे वादे करके और उनको ठग कर सरकार में आए और जब सरकार से बाहर फेंक दिया गया तो अब महिलाओं के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने से बाज नहीं आ रहे।
यह कार्य किसी अनुभवहीन कांग्रेस नेता द्वारा नहीं बल्कि कांग्रेस के कई वरिष्ठ एबं दिग्गज नेताओं द्वारा किया जा रहा है। जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं पूर्व मंत्री जीतू पटवारी जैसे कई दिग्गज कांग्रेसी नेताओं के नाम शामिल हैं।
 अभी वर्तमान में उपचुनाव के दौरान डबरा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी के खिलाफ बेहद अभद्र टिप्पणी की गई जो कांग्रेस नेताओं की महिलाओं के प्रति दूषित मानसिकता को दर्शाता है।उक्त बात मौन धरने के दौरान खरगापुर विधायक राहुल सिंह ने कहते हुए बताया कि संपूर्ण प्रदेश में इस तरह का मौन धरना दिया जा रहा है। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन भी किया गया है खरगापुर विधायक राहुल सिंह ने पूछने पर बताया कि आगामी उपचुनाव में कांग्रेस की बहुत बुरी हार होने वाली है और इसी से बौखला कर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपना संतुलन खो बैठे हैं।
और इसी दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने डबरा में सभा के दौरान भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी के खिलाफ बेहद अभद्र टिप्पणी की है जिसके विरुद्ध टीकमगढ़ में भाजपा पार्टी द्वारा शहर के  मुख्य अस्पताल चौराहे पर कमलनाथ का पुतला दहन किया गया एवं मौन धरना दिया गया इस दौरान खरगापुर विधायक राहुल सिंह के साथ सांसद वीरेंद्र खटीक एवं भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना एवं भाजपा महामंत्री अभिषेक खरे रानू सहित कई भाजपा पदाधिकारी व नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV