रिपोर्ट अनिल रजक दतिया
----------------------------------------
दुर्गा महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए कांग्रेस विचारक चाँद भाई
----------------------------------------
दतिया। सामाजिक सद्भाव को मानने वाले समाजसेवी एवं कांग्रेस विचारक जनाब फरमान अली जैदी उर्फ चांद भाई ने भांडेर विधानसभा क्षेत्र मैं आयोजित निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दुर्गा महोत्सव कार्यक्रमों में शामिल हुए। कार्यक्रमों में शामिल होकर मां आदिशक्ति से जनाब फरमान अली जैदी ने लोकतंत्र को बचाने के लिए उपचुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने हेतु मां आदिशक्ति से आशीर्वाद लिया एवं उनकी आराधना की एवं ग्राम सासूजी में कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के समर्थन में जनसंपर्क एवं नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमो में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रभारी पूर्व मंत्री कमलेश कमलेश्वर पटेल, सेवड़ा विधायक घनश्याम सिंह, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष दामोदर सिंह यादव उपस्थित रहे। कांग्रेस नेताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में आम जनता से मतदान करने की अपील कर नुक्कड़ सभाओ को सम्बोधित किया एव घर घर जाकर जनसम्पर्क किया। इस दौरान अजय शुक्ला, राजा खान, इरफान खान, मीनू जैदी साथ रहे।
0 टिप्पणियाँ