2 वर्ष से हत्या के आरोपी दस हजार रुपये का इनामी आरोपी गिरफ्तार

 

जतारा ( टीकमगढ) । 
हत्या के मामले में बीते 2 साल से फरार चल रहे दस हजार रुपये के इनामी आरोपी को जतारा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।

थाना प्रभारी जतारा हिमांशु चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि 
पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे एवं एसडीओपी जतारा योगेंद्र सिंह भदोरिया के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के दो वर्षों से हत्या के मामले फरार चल रहे आरोपी एवं दस हजार रुपये के इनामी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी डब्बू उर्फ मनोज राय पुत्र जयराम राय उम्र 34 साल निवासी टांनगा 
थाना जतारा कि जैसे ही जानकारी मिली तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक टीम का गठन किया और जतारा की बैरवार तिगेला से आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। 
जिसके  खिलाफ अपराध क्रमांक 163 / 18 धारा 302 /34 धारा आई पी सी  के तहत दज मामले में आरोपी फरार चल चल रहा था डब्बू उर्फ मनोज राय पुत्र जय राम राय उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम टांनगा थाना जतारा जिसकी गिरफ्तारी के लिए   पुलिस अधीक्षक  ने दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया था जिसे जतारा पुलिस ने आज बैरवार तिगेला से से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस टीम में थाना प्रभारी हिमांशु चौबे उप निरीक्षक रवि सिंह कुशवाह सहायक उप निरीक्षक प्रदीप तिवारी आरक्षक बालकृष्ण श्रीवास आरक्षक भूपेंद्र सिंह तेज सिंह सोलंकी आरक्षण धीरेंद्र यादव जितेंद्र आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
जतारा से पुष्पेंद्र सिंह परिहार रिंकू की रिपोर्ट
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV