_______________________________
दतिया। धीरपुर थाना प्रभारी यादवेंद्र सिंह गुर्जर तेजी बरकरार, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा विधानसभा उपचुनाव पूर्व उपद्रवी असामाजिक तत्वों, आदतन अपराधियों , स्थाई वारंटीओं की धरपकड़ व गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे। विशेष अभियान संबंधी निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस कमल मौर्य एवं एसडीओपी सुमित अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी धीरपुरा यादवेंद्र सिंह गुर्जर के नेतृत्व में थाना धीरपुरा पुलिस टीम द्वारा 25(1)ए, 25(2)बी आर्म्स एक्ट में फरार चल रहे। ₹5000 के इनामी बदमाश कादर खान पिता शहीद खान उम्र 24 साल निवासी ग्राम निचरौली को मुखबिर की सूचना पर धीरपुरा जुझारपुर रोड नहर की पुलिया से विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है । आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक 315 बोर का देसी कट्टा 315 का एक जिन्दा राउण्ड बरामद किया गया।उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी धीरपुरा यादवेंद्र सिंह गुर्जर ,सउनि.बी. एस.परमार, आरक्षक सत्येंद्र , आरक्षक जितेंद्र गुर्जर, आरक्षक किशनकांत,, आर .चालक रोहित साहू एवं साइबर सेल की सराहनीय भूमिका रही ।
0 टिप्पणियाँ