काग्रेंस पार्टी ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सोपा ज्ञापन@NEWS17


घुवारा// शनिबार को दोपहर करीब 1बजे नगर के काग्रेस पार्टी के कार्यकर्तो सहित सैकडो किशानो ने तहसीलदार सुनील बर्मा को महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम बिभिन्न मांहो को लेकर एक ज्ञापन सोपा ज्ञापन के माध्यम से तहसीलदार को अबगत कराते हुये बताया कि हमारे बजामलहरा बिधानसभा की तहसील घुवारा क्षेत्र मे इस बार प्रकृतिक अपदा  के कारण खरीब की फसल तिली,उडदा,सोयाबीन जैसी फसले नष्ट हो चुकी है जिसकी जांच कर किसानो को राहत राशी दिलाई जाये साथ ही बर्ष 2019 मे अतिबृष्टि के कारण किसानो की फसल बर्बाद हो चुकी थी जिसका अभी तक कोई राहत राशी किसानो को नही दी गई उस राशि को भी शीध्र किसानो रे खाते मे डाली जीये वही काग्रेश सरकार ने किसानो को 2 लाख तक का कर्ज माफ किया गया था लेकिन भाजपा के द्धारा कूटरचित राजनीति के द्धारा सरकार को गिरा दिया गया था और भाजपा सरकार द्धारा उसके बाद किसानो के कर्जमाफी की राशि को नही डाला गया उस कर्जमाफी को भी शीध्र डाला जाये अगर इस प्रकार सरकार हमारी मींगो को शीघ्र पूरा नही करती है तो 15 दिबस के अंदर काग्रेंस पार्टी उग्र आंदोलन करने को मजबूर हो जायेगी। ज्ञापन सोपने मे काग्रेंस के द्धारिका सिंह, सोनू राबत,स्माईल खानं सहित सैकडो काग्रेसी नेता मौजूद रहे


राजाराम साहू ग्रामीण ब्यूरो चीफ छतरपुर
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV