फरियादी की जमीन पर जबरन कब्जा कर औषधीय इमारती पेड़ किये धराशायी न्याय की बाट जोह रहा किसान ।।

बड़ामलहरा ।। पुलिस अनुभाग के गुलगंज थाना क्षेत्र की बन्धा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम बमनी घाट में आरोपियों ने फरियादी की जमीन पर जबरन कब्जा कर खेत मे लगे पेड़ काट डाले शिकायत के डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी फरियादी न्याय के इंतजार में है । जानकारी के मुताबिक बमनी घाट निवासी मलखान पिता हरचरण सिंह घोषी ने थाना प्रभारी गुलगंज, तहसीलदार , एस डी एम बड़ामलहरा जिला कलेक्टर छतरपुर को दिए शिकायती आवेदन में उल्लेख किया बमनी घाट स्तिथि उसके स्वमित्व की  छः एकड़ चोंसठ आरे जमीन पर सेरोरा निवासी लखन मुन्ना देशराज राधे राजू पिता पन्नालाल ने कब्जा करते हुए खेत मे लगे सागौन के दस पेड़ साज के छः पलाश के छः अर्जुन के छः बहेडा के तीन नीम के दो पेड़ सहित तीन दर्जन से अधिक पेड़ो को बन्धियन निवासी हलकाई राजपूत की जे सी बी के माध्यम से धराशायी कर दिया और लकड़ी चोरी कर ले गए जिसकी शिकायत बीती बाईस जुलाई को क्रमशः सभी जगह की गई लेकिन उसे अभी कोई न्याय नही मिला और ना ही आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही हुई ।

रिपोर्ट:राजाराम साहू
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV