तरीचरकलां में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिधि (पीएम स्वनिधि) योजनांतर्गत मिला 192 हितग्राहियों को लाभ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया लाभान्वितों से संवाद
सभी नगरीय निकायों में हुआ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण


निवाड़ी@देवेश गुप्ता 

 प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिधि (पीएम स्वनिधि) योजनांतर्गत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश के हितग्राहियों से संवाद किया। इसके तहत निवाड़ी जिले में सभी नगरीय निकायों सहित तरीचर कलां नगर पालिका प्रांगण में एलईडी के माध्यम से लाइव प्रसारण को देखा एवं सुना गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, नगरीय निकायों के सीएमओ, संबंधित अधिकारियों सहित हितग्राही उपस्थित रहे।

आत्मनिर्भर भारत के तहत प्रधानमंत्री ने कोरोना काल में स्ट्रीट वेंडर्स को शासन की गारंटी से 10 हजार रुपए दिए जाने की स्वनिधि योजना में मध्यप्रदेश की पहल को सराहा और यहां के हितग्राहियों से संवाद भी किया। 
 
प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्मनिर्भर स्व निधि योजना का लाभ रेहड़ी, पटरी वालों और छोटी-मोटी दुकान लगाकर आजीविका चलाने वालों को मिल रहा है। इस योजना के तहत सरकार इन लोगों को अपना कारोबार शुरू करने के लिए मदद कर रही है। इससे रेहड़ी-पटरी वाले बिना किसी देरी के अपना काम-धंधा फिर से शुरू कर रहे है। सड़क किनारे, ठेले या रेहड़ी-पटरी पर दुकान चलाने वालों को यह कर्ज दिया जा रहा है। फल-सब्जी, लॉन्ड्री, सैलून और पान की दुकानें भी इस श्रेणी में शामिल की गई हैं। इन्हें चलाने वाले भी यह लोन ले सकते हैं।
गरीबों की इस योजना को मध्यप्रदेश में सबसे पहले लागू किया गया। पंजीयन की प्रक्रिया शहरी असंगठित कामगार पोर्टल के माध्यम से की गई। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स स्वनिधि योजना में हर पथ विक्रेता को काम-धंधे के लिए, बिना सुरक्षा लिए, बैंकों से 10 हजार रूपए तक की कार्यशील पूंजी तथा ब्याज अनुदान दिया जा रहा है। इसके अलावा डिजीटल ट्रांजेक्शन करने पर प्रतिवर्ष 1200 रूपये की अतिरिक्त राशि और यदि समय पर ऋण चुका दिया गया तो अगले वर्ष 20 हजार रूपए की कार्यशील पूंजी उपलब्ध करवाई जाएगी। जैसे-जैसे वे अपना कार्य आगे बढ़ायेंगे सरकार उनकी मदद बढ़ाएगी और वे आत्मनिर्भर होते चले जाएंगे। इस योजना में प्रदेश सरकार द्वारा एक प्रावधान और जोड़ा गया, जिसके अनुसार केन्द्र सरकार के 7 प्रतिशत ब्याज अनुदान के बाद शेष ब्याज अनुदान मध्यप्रदेश सरकार द्वारा दिए जाने से प्रदेश के स्ट्रीट वेंडर्स को बिना किसी ब्याज के यह राशि मिल रही है।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV