आज भी योजनाओं की राह देख रहे हैं ग्राम पंचायत हलावनी के लोग हो रहा भ्रष्टाचार


 *घुवारा*//
 *रिपोर्टर राजा राम साहू घुवारा*

 बड़ामलहरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत हलावनी में पंचायत कर्मी कर रहे केंद्र एवं राज्य शासन से संचालित महत्त्वकांक्षी योजनाओं का बंटाढार योजनाएं चढ रही भ्रष्टाचार अनियमितता की भेंट शासकीय योजनाओं से वंचित हैं जमीनी स्तर पर गरीब किसान एवं मजदूर  को नहीं मिल रहा लाभ योजनाओ के क्रियान्यवयन में कोताही बरत रहे हैं सरपंच सचिव विकास कार्यों में रुचि नहीं दिखा रहे भले ही जिला स्तरीय अधिकारी पंचायत द्वारा राशि खर्च न किए जाने पर पंचायत सचिव को नोटिस दे रहे हो लेकिन ग्रामीणों द्वारा पंचायत कर्मीयों से विकास के संबंध में बात करने पर ग्रामीणों को अपमान झेलना पड़ता है स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत ग्राम डोंगरपुर के गुलाब बंसल  पिता बिरजुआ की शौचालय की राशि दिनांक 04/09/2018 को खाता संख्या 20457422650 
समग्र आईडी क्रमांक 26294626
 शौचालय निर्माण पूर्ण दर्शाकर राशि डाल ली गई जबकि उक्त खाता हितग्राही का नहीं है हितग्राही का कहना है की उन्होंने स्वयं के व्यय  से शौचालय निर्माण कराया था वा उक्त खाता संख्या मेरे द्वारा कभी पंचायत कर्मियों को नहीं दिया गया मैंने तो अपना ही खाता दिया था आखिर पंचायत कर्मियों ने यह राशि किस आधार पर दूसरे के खाते में डाल ली यह जांच का विषय है ग्रामीणों का कहना है कुछ शौचालयों पर तो दो बार राषि निकाल ली गई एवं कुछ शौचालय पंचायत द्वारा ऐसे निर्माण कराए गए जो उपयोग लायक ही निर्माण नहीं कराए गए इसलिए शौचालयों में ग्रामीणों के कड़े लकड़ी रखें है नतीजतन ग्राम पंचायत हलावनी के ग्रामीण अक्सर खुले में शौच जाते दिखाई देते हैं ग्राम हरपुरा में तो सुबह शाम मुख्य रोड किनारे लोटा छाप लोगों का तांता लगा रहता है जिससे  रोड किनारे काफी गंदगी फैल रही है  पंचायत हलावनी में ऐसे भी अनेक शौचालय हैं जो ग्रामीणों द्वारा स्वयं के व्यय से निर्माण करा लिए गए हैं लेकिन पंचायत द्वारा उनकी प्रोत्साहन राशि भुगतान नहीं कराई जा रही लगातार गुमराह किया जा रहा है वहीं ग्राम डोंगरपुर के 78 वर्षीय गटिया अहिरवार पिता तिजैया अहिरवार व घनश्याम अहिरवार को वृद्धा पेंशन नहीं दी जा रही वंचित गटिया व घंसा अहिरवार द्वारा बताया गया है कि सुविधा शुल्क के लिए गुमराह किया जा रहा सचिव राजेंद्र सिंह बुंदेला द्वारा लगातार पैसों की मांग की जा रही है व गुड़िया अहिबार पति अमना अहिरबार को बिकलांग पैंसन नहीं दिलाई जा रही इस तरह पंचायत में अनेकों वृद्ध बुजुर्ग वृद्धा पेंशन एवं महिलाए विधवा पेंशन के लाभ से वंचित हैं ग्राम में सैकड़ों की संख्या में भूमिहीन ग्रामीण कच्चे मकानों में निवासरत हैं  रहने लायक मकान नहीं है जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं दिया गया जबकि ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीणों के नाम प्रधानमंत्री आवास सूची में आए थे लेकिन सुविधा शुल्क की पूर्ति न होने पर पंचायत कर्मियों द्वारा बड़ी संख्या में नाम काट दिए गए जबकि कई ग्रामीण भूमिहीन एवं कच्चे मिट्टी पत्थर के मकानों में रहने को मजबूर हैं यहां 2022 तक हर घर को पक्का घर देने का प्रधानमंत्री जी का सपना पूरा होता दिखाई नहीं दे रहा ग्राम पंचायत द्वारा विद्युत खंभों पर विद्युत बल्ब नहीं लगाए गए हैं कोविड-19 संक्रामक बीमारी दोरान राहत के उद्देश से गरीब तबके को निशुल्क अनाज सहायता प्रदान करने हेतु  शासन की मुक्तअनाज वितरण की योजना को भी यहां ठेंगा दिखाकर चूना लगा दिया गया है यहां पर पंचायत द्वारा कोविड-19 निशुल्क अनाज बितरण योजना की सूची ही तैयार नहीं की गई क्या वाकई में हलावनी पंचायत बुंदेलखंड में इतनी समृद्ध है कि यहां पर इतनी भयाव्य महामारी के इस संकट के दौर में ग्राम पंचायत को कोई जरूरतमंद नहीं दिखा

(इनका क्या कहना है)

 शासकीय उचित मूल्य की दुकान हलावनी पर सेल्समैन राजेश सोनी द्वारा बताया गया ग्राम पंचायत हलावनी में विधवा महिलाओं एवं प्रवासी मजदूरों का ही नाम पंचायत द्वारा दिया गया है जिसमें केवल लगभग 30 नाम दिए थे जिन्हें मध्यान्ह दे दिया गया है 

लेकिन यह 30 नाम अन्य पंचायतों की अपेक्षा ना के बराबर हैं ग्राम पंचायत हलावनी के जरूरतमंद ग्रामीणों को सैनेटाइजर मार्क्स डिटॉल साबुन  वितरण नहीं कराया गया ना ही किसी ग्राम में किसी दवा का छिड़काव किया गया फिर भी गनीमत रही कि अभी तक उक्त पंचायत से एक भी मामला संक्रमण का नहीं आया लेकिन पंचायत द्वारा ग्रामीणों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई वही ग्राम डोंगरपुर की 21 वर्षीय रजनी अहिरवार पति रामदीन अहिरवार की दो बच्चों समेत मृत्यु 21/08/2020को हो गई अंत्येष्टि क्रिया के लिए तत्काल राशि प्रदान करने का प्रावधान है लेकिन यहां अंत्येष्टि सहायता योजना का लाभ नहीं दिया गया बावजूद मजदूर द्वारा सरपंच को अवगत भी कराया गया यहां भी दलित परिवार का कहना है कि सचिव द्वारा 3000₹की मांग जा रही है तभी सामान्य मृत्यु अनुग्रह सहायता योजना का लाभ दिया जाएगा जनकल्याण संबल योजना अंतर्गत पंचायत मैं लगभग आधा सैकड़ा स्थाई अपंग मजदूर हैं जिन्हें संबल योजना अंतर्गत स्थाई अपंगता योजना की  राशि नहीं दिलाई गई इसी तरह की अनेक छोटी बड़ी समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने वर्ष 2018 में चुनाव बहिष्कार किया था लेकिन पंचायत में ना तो पंचायत कर्मी बदले गए ना उनके रवैया बदले गए नाही विकास की गति बदली गई वही ग्राम डोंगरपुर के ही भगवान दास पटेल आंखों से अंधे हैं जिनका बीपीएल कार्ड तत्कालीन तहसीलदार श्री त्रिलोक पोषाम द्वारा आदेश कर दिया गया था जिस पर राशन कार्ड भी जारी किया जा चुका था लेकिन हितग्राही की पात्रता पर्ची 3 साल बाद तक जारी नहीं हुई एवं स्थाई अपंगता सहायता राशि भी नहीं दिलाई गई भगवान दास पटेल की माने तो अंधे व्यक्ति से भी सचिव महोदय सुविधा शुल्क की उम्मीद लगाए बैठे हैं वा सुविधा शुल्क के इंतजार में योजनाओं के लाभ से वंचित रखा जा रहा है ग्राम डोंगरपुर को अनेक महत्वकांक्षी व मूलभूत सुविधाओं योजनाओ से वंचित रखा गया है ग्राम में आंगनबाड़ी भवन नहीं है सामुदायिक भवन मंगल भवन नही है एवं ग्राम की मुख्य गली में ही आरसीसी निर्माण अधूरा है ग्राम के विकासकार्यों के संबंध में ग्रामीण 17 जनवरी को जिला कलेक्टर जिला सीईओ एवं 6 फरवरी को भोपाल जाकर प्रभारी मंत्री महोदय को आवेदन पत्र दे चुके हैं जिस पर भोपाल से कार्यवाही भी चाही गई थी लेकिन पंचायत तक कार्यवाही पहुंचते-पहुंचते कागजों में ही सिमट कर रह जाती है ग्रामीणों का कहना है जैसे ही कोरोना 19 जैसी बीमारी से निपटते हैं अपनी मांगों को लेकर ग्रामीण धरना प्रदर्शन विशाल आंदोलन करेंगे इसके लिए प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV