फरियादी नाबालिक लड़की निवासी ग्राम कपासी थाना बमोरी कला ने दिनांक 09/09/ 2020 को थाने में आकर एक लिखित आवेदन पत्र पेश किया था कि नरेंद्र तनय हरिकिशन राजपूत निवासी ग्राम कपासी द्वारा मेरे साथ जबरदस्ती बार-बार बलात्कार किया एवं किसी को ना बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी लड़की की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 261/20 धारा 376 /506/452 पास्को एवं scst एक्ट के तहत दिनांक 09/09/2020 को अपराध कायम किया जाकर आरोपी की लगातार तलाश की जा रही थी आरोपी घटना दिनांक से ही फरार था लगातार पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी आरोपी दिनांक 11/09 2020 को खरगूपुरा तिगेला पर बाहर भागने की फिराक में खड़ा था जैसे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय टीकमगढ़ के आदेश एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय जतारा के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए अपराध सदर कि विवेचक निरीक्षक मेन पटेल थाना प्रभारी बड़ागांव थाना प्रभारी बमोरी कला रश्मि जैन एवं उनकी टीम में प्रधान आरक्षक काशीराम अहिरवार आरक्षक शैलेंद्र सिंह परिहार कमल सिंह सेंगर धर्मेंद्र नायक संगम नायक एवं चंदन प्रजापति द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को घटना के 48 घंटे में ही गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया
जतारा से पुष्पेंद्र सिंह परिहार रिंकू की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ