जतारा।
राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत वर्तमान में चल रहे पोषण माह के सम्बन्ध में जन जागरण के उद्देश्य से जतारा के वार्ड नं 1,2,3 और 9 की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप सामाजिक दूरी का पालन करते हुए वार्ड क्रमांक 1 और 2 के संयुक्त आंगनवाड़ी केन्द्र में सुपोषण माह के अन्तर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें उपस्थित सभी महिलाओं और उनके बच्चो को स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छ और संतुलित भोजन करने के बारे में जानकारी प्रदान की गई साथ ही छोटे बच्चों का वजन भी लिया गया। बच्चो के माता पिता को भी बच्चो के स्वास्थ्य को लेकर विशेष ध्यान देने एवम् कोराना महामारी में स्वयं का और बच्चो का विशेष ध्यान रखने की सलाह कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदान की गई। इस मौके पर आ.वा. कार्यकर्ता अंजुषा मिश्रा,मंजू खटीक,मथुरा जोशी,ममता खरे, सहायिका अंगूरी रैकवार एवम् वार्ड महिलाये उपस्थित रहीं ।
0 टिप्पणियाँ