श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय टीकमगढ़ द्वारा चलाए जा रहे स्थाई इनाम फरारी वारंटी ओं की गिरफ्तारी के अभियान के तहत श्रीमान एसडीओपी महोदय जतारा के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए अपराध क्रमांक 314/13 धारा 364 ए 34 ताहि में फरार 5000 का इनामी वारंटी भूरा उर्फ दीप सिंह पिता छोटे लाल यादव उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम टीला नरैनी थाना बमोरी कला को द्वारा गठित टीम मैं थाना प्रभारी बमोरी कला रश्मि जैन सहायक उपनिरीक्षक रतिराम कोदर आरक्षक शैलेंद्र सिंह परिहार आरक्षक कमल सिंह सेंगर आरक्षक रुपेश दीक्षित द्वारा दिनांक 10/09/2020 को वारंटी राठ जिला हमीरपुर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर जेल भेज गयाजतारा से पुष्पेंद्र सिंह परिहार रिंकू की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ