मुक्तिधाम में लगा गंदगी का अंबार नहीं है जिम्मेबारों का ध्यान आकर्षित



पलेरा(संदीप गुप्ता भरत जी)-पलेरा नगर के पाटेश्वरी मुक्तिधाम में गंदगी का अंबार लगा हुआ है तस्वीरों में आप देख सकते है जिससे लगता है यहां पर बरसों से सफाई नहीं होती है नगर के कुछ लोग मुक्तिधाम में जानवरों को बंद कर देते हैं जिसकी वजह से यहां पर गंदगी फैली रहती है इस और नगर पार्षद व नगर परिषद के अधिकारी यो को ध्यान रखना चाहिए कि समय समय पर साफ सफाई की जाए आपको बताते चलें तस्वीरें अंतिम संस्कार करने पहुंचे लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर ली देखा जा सकता है कि अंतिम संस्कार के समय लोग गंदगी के कारण बदबू से लोगों का हाल बेहाल है
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV