बालिका छात्रावास की वॉड्रीवाल के गिरने के कारण बालिकाओं में फैला भय का माहौल!

राजाराम साहू ग्रामीण ब्यूरो

*वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी नहीं किया गया बाउंड्रीबाल का मरम्मत का कार्य।*

*घुवारा-* तहसील घुवारा के बालिका छात्रावास में बालिका को वॉड्रीवाल के गिरने के कारण अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है क्योंकि वॉड्री के गिरने के कारण अमानवीय कृत्य लोगों का आवागमन हो रहा है जिसमें बच्चियों को कोई घटना घटित होने की संभावना बनी रहती है।

छात्रावास अधीक्षक  के द्वारा बरिष्ट अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है जिसमें कर्मचारियों को अपनी सेवाएं देने में असमर्थ हैं क्योंकि लोगों के साथ मवेशियों के कारण पेड़ पौधे कष्ट हो रहे हैं ।
दो साल से वॉड्री गिरने के बाद भी जिला संयोजक के द्वारा कोई सहायता राशि स्वीकृत नहीं की गई जिससे ज्ञात होता है कि जिला प्रशासन को भी बच्चियों की फ़िक्र नहीं है ।
छात्रावास अधीक्षक का कहना है कि यदि नया सत्र शुरू होने से पहले यदि वॉड्री का निर्माण नहीं किया गया तो सभी बच्चियों को लेकर कलेक्टर का घेराव किया जायेगा।

क्योकि जब कोई गंभीर घटना हो जाती है तभी कोई उचित कार्रवाई की जाती है और इसका जिम्मेदार अधीक्षक को बनाया जाता है क्योंकि आज के समय में बच्चियो छात्रावास की इस स्थिति को देख कर प्रवेश देने मे असमर्थ हैं क्योंकि यदि बच्चियों को आवास के लिए इस माहौल में रहना बिल्कुल रास नहीं आ रहा है।

जब इस सम्बंध में जिला संयोजक आर.पी.भद्रसेन से दूरभाष पर सम्पर्क करना चाहा तो फोन रिसीब नहीं किया ।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV