बान-सुजारा बांध से छोड़ा गया पानी,कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण

टीकमगढ़ । धसान नदी में जल स्तर बढ़ने से बान-सुजारा बांध से आज पानी छोड़ा गया। इस संबंध में कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी ने एसपी श्री प्रशांत खरे एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बान-सुजारा बांध का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री द्विवेदी ने धसान नदी में जल स्तर बढ़ने से बांध के गेट खोले जाने की स्थिति का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों द्वारा नागरिकों को एलर्ट किये जाने के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एसके अहिरवार, एसडीएम बल्देवगढ़ श्री प्रमोद सिंह गुर्जर, तहसीलदार बल्देवगढ़ श्री एमके कुषवाहा, कार्यपालन यंत्री बान सुजारा परियोजना नहर जल संसाधन संभाग बल्देवगढ़ श्री रघुवीर सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यपालन यंत्री बान सुजारा परियोजना द्वारा बान-सुजारा बांध में जल स्तर बढ़ने से अतिरिक्त जल निकासी की सूचना प्राप्त होने पर आज प्रातः कलेक्टर श्री द्विवेदी ने सभी संबंधित अधिकारियों को संबंधित ग्रामों में डौंडी पिटवाकर लोगों को सूचित करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने पुल पुलिया पर अस्थाई नाके स्थापित करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही कर सूचना देने के निर्देष दिये। कलेक्टर श्री द्विवेदी के निर्देषानुसार धसान नदी के तट पर बसे ग्रामों में प्रातः डौंडी पिटवाकर सूचना दी गई।
कार्यपालन यंत्री बान सुजारा परियोजना नहर जल संसाधन संभाग बल्देवगढ़ श्री रघुवीर सिंह ने बताया कि धसान नदी में अचानक जल स्तर बढ़ने से बान-सुजारा बाँध के गेट खोलकर जल स्तर को पूर्वानुसार बनाए रखने हेतु आदेशित किया गया था। जिसके पालन में आज बाँध के 12 में से 5 गेट खोले गये। इसके तहत जलाशय का स्तर लक्षित जल स्तर से अधिक होने के कारण प्रातः 8 बजे 242 cumec पानी छोड़ा गया। इसके पश्चात प्रातः 11 बजे से लगातार 487 cumec पानी छोड़ा जा रहा है।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV