ORCHHA :- विद्युत कर्मचारी की करंट लगने से मौत 15 मिनट तक झूलता रहा विद्युत कर्मी डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

 
निवाड़ी। जिले के ओरछा में एक लाइनमैन की मौत हो गई. ओरछा नगर पंचायत के पास बुधवार को स्थानीय शिकायत पर एक लाइनमैन जैसे ही पोल पर चढ़ा तो लाइट सुधारते वक्त उसे करंट का झटका लगा. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल घटना की जनकारी विद्युत विभाग को दी और युवक को लेकर स्थानीय अस्पताल गए, जहां से उसे झांसी रेफर कर दिया गया. इस दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई.

विद्युत मंडल के अधिकारी आरएन दुबे ने बताया कि शिकायत प्राप्त होने पर लाइनमैन इमरत राजपूत को लाइन सुधारने के लिए भेजा गया था. लाइन पहले से ही बंद कर दी गई थी, पर जैसे इमरत राजपूत लाइट सुधारने के लिए खंभे पर चढ़ा तो उसे अचनाक बिजली का जोरदार झटका लगा. जिससे वह खंभे पर ही लटक कर रह गया.घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए. कुछ देर बाद जैसे-तैसे उसे खंबे से उताकर अस्पताल ले जाया गया. जहां गंभीर हालत के चलते उसे झांसी रेफर कर दिया गया. हालांकि, झांसी ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. विद्युत मंडल के अधिकारी आरएन दुबे ने कहा कि युवक के परिवार की हर संभव मदद की जाएगी.

NEWS 17
देवेश कुमार गुप्ता के साथ आशीष प्रजापति की रिपोर्ट
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV