दबंगों के अत्याचारों से दलित परेशान, आएदिन मारपीट एवं बहु बेटियों के साथ छेड़खानी कर गाँव में फैला रहे दहशत।*

* राजाराम साहू घुवारा

*अहिरवार समाज के जिला अध्यक्ष एवं गाँव के सैकड़ो लोगों ने पुलिस थाना आकर दिया शिकायती आवेदन।*

*अत्याचारी दबंगों की जल्द गिरफ्तारी की लोगों ने पुलिस से की मांग।*


घुवारा- वेसे तो संविधान में सभी को समानता का अधिकार प्राप्त है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है ऐसा ही एक मामला भगवां पुलिस थाना के अंर्तगत ग्राम गुंजनयां का सामने आया है। जहाँ पर गांव के दबंगों से प्रताड़ित अहिरवार समाज के सैकड़ो लोगों ने भगवां पुलिस थाना आकर शिकायती आवेदन देते हुए जल्द इन दबंगों की गिरफ्तारी एवं न्याय की गुहार लगाई है।अहिरवार समाज के लोगों द्वारा पुलिस को दिये शिकायती आवेदन में साफ तौर उल्लेख करते हुए लिखा है कि ग्राम गुंजनयाँ के दबंगों द्वारा 
अहिरवार समाज के लोगों के साथ मारपीट करने लूटपाट करने,एवं समाज की बहू बेटियों के साथ दबंगों द्वारा प्रतिदिन छेड़खानी करने की बात इन आरोपियों के लिए आम बात हो गई है।

*क्या है पूरा मामला--*

पुलिस को ग्राम गुंजनयाँ निवासी फरयादी कमतुआ अहिरवार ने शिकायती आवेदन में जानकारी देते हुए बताया है कि विगत रविवार की रात्रि करीब 10 बजे मैं अपने घर पर था। कि उसी दौरान गाँव के दबंग पहलवान सिंह पिता करन सिंह, सुरेंद्र सिंह पिता महेश सिंह,नरेंद्र सिंह पिता महेश सिंह आये और बिना किसी बात के जातिसूचक गाली देते हुए घर से बाहर निकलने के लिए कहने लगे जैसे ही मैं अपने घर से बाहर निकला वैसे ही सुरेंद्र सिंह व नरेंद्र सिंह ने मिलकर दोनों ने लात घूंसों से मारपीट करने लगे और पहलवान सिंह मुझे डंडो से मारपीट करने लगा उसी दौरान  मेरी आवाज सुनकर मेरी पत्नी दौड़कर बाहर आई तो आरोपी नरेंद्र सिंह ने मेरी पत्नी का हांथ बुरी नियत से पकड़ते हुए खींचने लगा तो मेरी पत्नी चींख पुकार करने लगी उसी दौरान पड़ोस में रहने वाले लोगों पास आता देख तीनों आरोपी पुलिस में शिकायत न करने एवं जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।उसके बाद इस घटना को सभी अहिरवार समाज के लोगों ने गंभीरता से लेते हुए छतरपुर जिले के अहिरवार समाज के जिलाध्यक्ष शंकर लाल अहिरवार के साथ सैकड़ो लोगों ने भगवां पुलिस थाना आकर उक्त आरोपियों के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया।
वहीं इस घटना के सम्बंध में भगवां पुलिस ने शिकायती आवेदन का अवलोकन करते हुए उक्त तीनों आरोपी पहलवान सिंह पिता करन सिंह,सुरेंद्र सिंह पिता महेश सिंह,नरेंद्र सिंह पिता महेश सिंह निवासी ग्राम गुंजनयाँ के खिलाफ धारा 354,323,294,506,एवं आईपीसी की धारा 34 और एससीएसटी ऐक्ट का मामला पंजीबद्ध करते हुए मामले की विवेचना करते हुए उक्त आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

 
*इनका कहना---*

तीन आरोपियों में से एक आरोपी सुरेंद्र सिंह पिता महेश सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।और दो आरोपी पहलवान सिंह एवं नरेंद्र सिंह की तलाश जारी है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जावेगा।

         *भगवां पुलिस थाना प्रभारी*
         *प्रशुक्षु डीएसपी पंकज मिश्रा*



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV