साथिया सिनेमा प्रोगाम के तहत भगवा पी एच सी पर कोरोना वायरस बचाओ कीट का वितरण किया गया!!NEWS17!!

*** 
 अंतर्राष्ट्रीय जनसंख्या कोष ( UNFPA) एव आर .ई. सी. फाउंडेशन  से  वित्तीय सहायता प्राप्त एवं दर्शना महिला कल्याण समिति द्वारा संचालित साथिया सिनेमा प्रोगाम के तहत भगवा सेक्टर की आशा एवं साथिया को कोरोना बचाओ किट बाटी गाई । जिसमे आशा सहयोगनी  राजश्री राजा उपस्थित रही
इस मौके पर भगवा पी एच सी मे  पदस्थ डॉक्टर मोहित राजपूत जी ने सभी साथियों एवं आशाओं को कोरोना वायरस से कैसे बचा जाए इस पर समझाइश दी और कैसे स्वस्थ रखा जाए अपने शरीर को क्या-क्या पोषण की जरूरत है इसके बारे में जानकारी दी । साथिया सिनेमा प्रोग्राम के बारे में अभिषेक द्विवेदी  ने बताया की ये प्रोगाम पुरे जिले मे 632 गाँव मे चल रहा है बडा मलहरा मे 113 गाँव मे यह प्रोग्राम चल रहा है पुरे ब्लॉक मे कोरोना वायरस बचाओ किट का कार्य लगभग पुरा हो गया है और  यह कार्यक्रम राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम को सहयोग करने के लिए चलाया जा रहा है  जिसमें किशोर किशोरियों एवं समुदाय के लोग सिनेमा के माध्यम से जागरूक हो सके इस कार्यक्रम मे जनप्रतिनिधि भूपेंद्र राजा मौजूद रहे उन्होंने सभी को अपना पूर्ण सहयोग देने की बात कही इस मौके पर आर के एस के से प्रशिक्षक रह चुकी सपना तोमर ने भी अपने अनुभव बताये । जिसमे सभी की पहले थर्मल स्कैनिंग की गई सैनिटाइजर से हाथ साफ किए गए  सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा गया इस कार्यक्रम मे डॉक्टर मोहित राजपूत  भगवा पी एच सी  मैं पदस्थ ओपी नामदेव जी  आरकेएस प्रशिक्षक  मोहित तोमर एव  सपना तोमर  आशा सहयोगनी  राजश्री राजा साथिया सिनेमा ब्लॉक समन्वयक  अभिषेक द्विवेदी मौजूद रहे । 
  
*रिपोर्टर विजय राज सिंह भूपेंद्र भगवा*
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV