पृथ्वीपुर बिजली विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एसएन चतुर्वेदी ने बताया है कि संभाग के निवाड़ी जिले के 132/33 केव्ही उपकेन्द्र पृथ्वीपुर एवं 132 केव्ही उपकेन्द्र दिगौड़ा के सभी 33 केव्ही फीडरों एवं उपकेन्द्रों पर अति आवश्यक मेन्टीनेंस कार्य किया जाना है, जिस हेतु उपकेन्द्र से निर्गमित 33 केव्ही फीडरों का 19 जुलाई 2020 को सुबह 6 बजे से 10 बजे तक विद्युत प्रदाय वितरण अनुसार पूर्णतः अवरूद्ध रहेगा। अति आवश्यक मेन्टीनेंस कार्य के दौरान विद्युत प्रवाह अवरूद्ध रहने से, विद्युत उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिये खेद है। आवश्यकता अनुसार समय में परिवर्तन किया जा सकता है।
तदनुसार 19 जुलाई 2020 को सुबह 6 बजे से 10 बजे तक वितरण केन्द्र जेरोन, पृथ्वीपुर, तरीकलां, लड़वारी, निवाड़ी, ओरछा, दिगौड़ा तथा लिधौरा में 33 केव्ही फीडर मड़िया, जेरोन, टेहरका, निवाड़ी-2, नेगुवां, ओरछा, दिगौड़ा, कुर्राई तथा लिधौरा के प्रभावित क्षेत्र उपकेन्द्र मड़िया, बिरौराखेत, जेरोन, सिमरा, ककावनी, गोरा, टेहरका, तरीचकलां, कुड़ार, असाटी, नयाखेरा, नेगुवां, सिनौनिया, ओरछा, चकरपुर, राजापुर, बीजोर, केना, निवाड़ी भाटा, दिगौड़ा, कुर्राई, बछौड़ा, वर्माडांग, बम्हौरी, लिधौरा, सतगुंवा, रानीगंज से संबंधित नगर पंचायतों/ग्राम पंचायतों का विद्युत प्रदाय पूर्णतः प्रभावित रहेगा।
0 टिप्पणियाँ