*
छतरपुर-शनिवार को सागर रेंज के आईजी अनिल शर्मा ने छतरपुर जिले के तमाम थाना प्रभारियों की विभागीय बैठक लेकर उन्हें दिशा निर्देश दिए,आईजी ने सबसे पहले तो कोरोना कालखंड में थाना प्रभारियों द्वारा की गई मेहनत पर उन्हें धन्यवाद दिया। इसके बाद उन्होंने अनलॉक में सामने आने वाली चुनौतियों के विषय में दिशा निर्देश दिए। आईजी ने थाना प्रभारियों से कहा कि अनलॉक के साथ ही हमारी चुनौतियां बढ़ गई हैं।कई मामले महीनों से लंबित हैं उनका निराकरण करें। कोरोना वायरस का खतरा अभी कम नहीं हुआ है एवं आने वाले दिनों में गणेश उत्सव नवदुर्गा एवं ईद जैसे त्यौहार हैं। इन त्यौहारों पर सोशल डिस्टेंसिंग की गाईडलाइन का पालन किया जाए इसका भी ध्यान रखें,इस दौरान डीआईजी विवेक राज सिंह,एसपी सचिन शर्मा,एएसपी समीर सौरभ रहे मौजूद।
*रिपोर्टर विनीत पहारिया ब्यूरो चीफ छतरपुर*
0 टिप्पणियाँ