पाॅलीटेक्निक काॅलेज नौगांव में एनसीसी ने रोपे पौधे

25 एम पी बटालियन एनसीसी  चला रहा है वृक्षारोपण अभियान 
*रिपोर्टर राजा राम साहू छतरपुर*

नौगाँव/छतरपुर(मध्यप्रदेश)।20/07/2020।25 एम पी बटालियन एनसीसी छतरपुर द्वारा वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है।इसी तारतम्य में बटालियन कमान अधिकारी कर्नल एच सी पाण्डेय के निर्देशन में बटालियन यूनिट के अंतर्गत आने वाली एनसीसी शाखा पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय नौगाँव एनसीसी में सोमवार को एनसीसी कैडिटो द्वारा महाविद्यालय स्टाॅफ के  साथ मिलकर महाविद्यालय परिसर में पौधे रोपे गए और उनके संरक्षण की शपथ भी ली गई।पौधरोपण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने का प्रमुखता से पालन  किया गया। ए एन ओ कैप्टन डी आर अहिरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पौधरोपण के दौरान संस्था के प्राचार्य आर के पाठक, एनसीसी अधिकारी कैप्टन डी आर अहिरवार, एनसीसी  कैडिट अंडर ऑफिसर प्रशांत जाटव, अंडर ऑफिसर शुभम जाटव एवं संस्था के सीनियर व्याख्याता बीएन सक्सेना, श्रीकांत शुक्ला,रितेश अग्रवाल, शैलेश गुप्ता,पवन अग्रवाल, संदीप जाटव व मुख्य लिपिक आर पी  गंगेले, ए आर रहमान, धीरेंद्र सेन, डी के  सिरोठिया,  हरगोविंद सिंह चंदेल, साबिर, दिल्ली, बृंदा एवं वन अधिकारी उपस्थित रहे।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV