संपादक देवेश कुमार गुप्ता9140806531
टीकमगढ़.. दिनांक चार जनवरी को आवेदक देवेंद्र जैन निवासी खरगापुर के द्वारा अपनी बोलेरो क्रमांक एमपी 36 बी बी जीरो 992 को किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी करने के संबंध में आवेदन पेश किया गया था आवेदन पत्र पर थाना कुड़ी ला में अपराध क्रमांक 120 धारा 379 का ही कायम किया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ अनुराग सुजानिया के निर्देशन बा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एमएल चौरसिया एवं एसडीओपी टीकमगढ़ सुरेश सेजवाल के मार्गदर्शन में अज्ञात वाहन चोर को पकड़ने की तैयारी हेतु टीम गठित की गई गठित टीम को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के द्वारा समय-समय पर निर्देशन मार्गदर्शन दिया गया जो दिनांक 22 .1.20 को मुखबिर द्वारा सूचना पर चोरी गई बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 36 बी बी जीरो 992 दो आरोपी प्रदीप पुष्पेंद्र यादव को ग्राम फुटेज थाना खरगापुर से गिरफ्तार किया गया जिन्होंने पूछताछ पर अपने तीन साथियों के द्वारा अपराध करना स्वीकार किया एवं आरोपी पुष्पेंद्र यादव के कब्जे से चोरी की उक्त बोलेरो वाहन कीमती ₹400000 को जप्त किया गया थाना प्रभारी कुड़ीला एसआई शैलेंद्र सक्सेना साउनि. संतोष पांडे आरक्षक अमर चंद्र आरक्षक जितेंद्र चंदेल आरक्षक राम ओझा आरक्षक महेंद्र साइबर सेल आरक्षण रहमान खान आरक्षक मुकेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
टीकमगढ़ से प्रबंध संपादक जमील खान की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ