चोरी गया बोलेरो वाहन आरोपी सहित बरामद* रिपोर्ट प्रबंध संपादक जमील खान

संपादक देवेश कुमार गुप्ता9140806531
टीकमगढ़.. दिनांक   चार जनवरी को  आवेदक देवेंद्र जैन  निवासी खरगापुर के द्वारा  अपनी बोलेरो क्रमांक  एमपी 36  बी बी जीरो 992  को किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी करने के संबंध में  आवेदन पेश किया गया था  आवेदन पत्र पर थाना कुड़ी ला में  अपराध क्रमांक 120  धारा 379 का ही कायम किया गया  मामले की गंभीरता को देखते हुए   पुलिस अधीक्षक   टीकमगढ़   अनुराग सुजानिया के निर्देशन  बा  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक   एमएल चौरसिया  एवं एसडीओपी टीकमगढ़  सुरेश सेजवाल के मार्गदर्शन में अज्ञात    वाहन  चोर को  पकड़ने  की तैयारी हेतु टीम गठित की गई  गठित टीम को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के द्वारा  समय-समय पर  निर्देशन  मार्गदर्शन  दिया गया  जो दिनांक 22 .1.20 को मुखबिर द्वारा सूचना पर  चोरी गई बोलेरो वाहन  क्रमांक एमपी 36  बी बी जीरो 992  दो आरोपी  प्रदीप पुष्पेंद्र यादव को  ग्राम फुटेज थाना खरगापुर से  गिरफ्तार किया गया जिन्होंने पूछताछ पर  अपने तीन साथियों  के द्वारा अपराध करना स्वीकार किया  एवं आरोपी पुष्पेंद्र यादव के कब्जे से  चोरी की उक्त बोलेरो वाहन  कीमती ₹400000  को जप्त किया गया थाना प्रभारी कुड़ीला एसआई शैलेंद्र सक्सेना साउनि. संतोष पांडे आरक्षक अमर चंद्र आरक्षक जितेंद्र चंदेल आरक्षक राम ओझा आरक्षक महेंद्र साइबर सेल आरक्षण  रहमान खान  आरक्षक मुकेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

टीकमगढ़ से  प्रबंध संपादक जमील खान की रिपोर्ट
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV