अधिकारियों की लापरवाही के चलते ग्राम बंगरा के लोग परेशान -ब्यूरो रिपोर्ट

संपादक देवेश कुमार गुप्ता9140806531

 गरौठा झॉसी। तहसील गरौठा अन्तर्गत लगभग दो हजार की आबादी वाले ग्राम बंगरा की सड़क का है यह हाल एक ओर जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि भारत को स्वच्छ/सुंदर बनाना है। स्वच्छ एवं स्वस्थ्य भारत मिशन का सपना कैसे सच होगा जब अधिकारी ही नहीं कर रहे हैं कोई सुनवाई मऊरानीपुर रोड से जोड़ने वाले ग्राम बंगरा की मुख्य सड़क से लेकर गांव के अंदर जाने वाला मार्ग बदस्तूर भरा पड़ा है कीचड़ से यही रास्ता मुख्य सड़क से गांव के लिए जाती है। जिसको लेकर के ग्राम वासियों ने कई बार मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज करवाई एवं उपजिलाधिकारी गरौठा को लिखित शिकायती पत्र देकर अवगत कराया गया। वहीं वीडियो गुरसराय को कई बार अवगत कराया है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। इस मौके नरेंद्र यादव, बृजेंद्र यादव, राहुल यादव, चतुर सिंह, रामगुलाम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।



झाँसी ब्यूरो रिपोर्ट न्यूज़ 17
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV