उर्जान्चल मे कोल परिवहन के जाम से ज़िंदगी हुई भगवान के नाम


*पानी के टैंकर से बाइक सवार में हुआ जोरदार टक्कर एक की मौके पर मौत एक कि हालत गंभीर*

*शक्तिनगर-जयन्त मुख्य मार्ग पर अम्बेडकर नगर निवासियो का जीना हुआ दुभर*

सोनभद्र शक्तिनगर थाना अंतर्गत  दुध्दी चूआ बॉर्डर के समीप एनसीएल वार्टर टैंकर से बाइक में हुआ जोरदार टक्कर जिसमें बाइक चालक की घटना स्थल पर मृत्यु हो गई,और एक की हालत गंभीर आनन-फानन में नजदीकी चिकित्सालय नेहरु शताब्दी  में लोगों द्वारा ले जाया गया।

 जानकारी के अनुसार पता चला है कि एक युवक का नाम मुन्नी लाल साहू है और दूसरे का नाम गजेंद्र साहू मरने वाले व्यक्ति का नाम गजेंद्र साहू बताया जा रहा है जो कि मढौली के रहने वाले था मौके पर शक्तिनगर पुलिस पहुंची जांच में जुटी है।

*जोकि इतना सतर्कता जताने के बाद भी आखिरकार बाइक सवार ट्रक की चपेट में आ गया*

शक्तिनगर (सोनभद्र)| शक्तिनगर जयंत मुख्य मार्ग पर दुद्धीचुआ खदान मोड़ से लेकर एनसीएल खडिया परियोजना कालोनी मोड़ तक सड़क के दोनो तरफ़ कोल परिवहन मे लगे दैत्यनुमा ट्रेलर खड़े होने से आए दिन सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है| मप्र-उप्र सीमा को जोडती मुख्य सड़क कोल परिवहन कर रहे ट्रान्सपोटरो के मनमानी रवैये से ट्रेलर खड़ा करने के कारण अम्बेडकर नगर निवासियो का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है और आए दिन जाम की स्थिति उत्पन्न होने से रहवासियो की ज़िन्दगी झाम बन गयी है।

एनसीएल दुद्धीचुआ परियोजना से कोल परिवहन बड़े पैमाने पर सड़क मार्ग से किया जा रहा है, जिससे दैत्यनुमा ट्रेलरो की बाढ सी आ गयी है। मुख्य सड़क के दोनो किनारे अनियमित ट्रेलर खड़ा करने से सड़क संकरा होने के, जो बड़े हादसा का कारण बना घन्टो जाम की स्थिति बनी रह रही है, जिससे आम जनता का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है| एनसीएल व ट्रान्सपोटरो के मनमानी से अम्बेडकर नगर निवासियो का जीना दुभर हो गया है। अनियमित रूप से कोल परिवहन के ट्रेलर आड़े तिरछे खड़े रहते है, जिससे स्कूल बस, एम्बुलेंस व ड्यूटी जाने वाली बसे घन्टो जाम का शिकार हो रही है।

कोल ट्रान्सपोटरो के मनमानी के आगे प्रबंधन व प्रशासन दोनो नतमस्तक है। पेट्रोलिन्ग मे निकली पुलिस की गाडिया भी जाम के झाम मे फ़स जा रही है और प्रशासन बेबस नजर आ रहा जाम हटवाने या कोई वैकल्पिक व्यवस्था करवाने मे। अम्बेडकर नगर क्षेत्र पंचायत सदस्य रामप्रकाश पनिका ने बताया कि एनसीएल दुद्धीचुआ परियोजना प्रबंधन को कई बार स्थिति से अवगत कराया जा चुका है परंतु प्रबंधन व प्रशासन की कुंभकर्णी निन्द टूट नही रही है। अगर जल्दि कोई ठोस निष्कर्ष नही निकलता तो अम्बेडकर नगर की जनता को  और राहगीरों को ऐसे ही जान गवाना पड़ेगा।

आखिरकार प्रबंधन और प्रशासन कब तक मौत का तांडव देखती रहेगी।



✍🏻 *राजेश वर्मा (चन्द्रवंशी)*
     *सह सम्पादक news 17*
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV