ओरछा में हुई हत्या के बाद गाड़ी लूटकर भागे,ड्राइवर मुरैना में हुआ गिरफ्तार

ओरछा, निवाड़ी जिले के ओरछा इलाके में बेखौफ बदमाशों ने बड़ी वारदात अंजाम दी, बदमाश ड्राइवर की हत्या करने के बाद कीमती चार पहिया गाड़ी लेकर फरार हो गए,
रविवार की शाम
उत्तर प्रदेश झांसी के विख्यात सर्जन डॉक्टर डीएन मिश्रा के भाई विद्या निधि मिश्रा जो कि श्रीमती विद्यावती कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्रधानाचार्य हैं, रविवार की शाम ओरछा रामराजा के दर्शन करने गये हुए थे, इस बीच उनके ड्राइवर इंद्रमणि तिवारी उर्फ़ खिलाड़ी पर हमला हो गया, ओरछा किला के मुख्य दरवाजे के पास अड़वार पुल पर अज्ञात व्यक्तियों ने खिलाड़ी की चाकू मारकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी गाड़ी लेकर फरार हो गए, पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, हत्यारे जिस फॉर्च्यूनर गाड़ी को लूटकर भागे थे, उस गाड़ी का नंबर UP 93 AX 4949 बायर लेस से हर तरफ डिस्टिब्यूट किया गया, सूचना चारों तरफ फैल गई और हर जगह नाकाबंदी कर हत्यारोपी ओं की तलाश की जाने लगी, जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के मुरैना में लूटी हुई फॉर्च्यूनर गाड़ी सहित एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, युवक को पकड़कर उससे पूछताछ की जा रही है और ओरछा पुलिस को सूचित कर दिया गया है,
स्पीड देखकर दहशत
विद्या निधि मिश्रा ओरछा मंदिर दर्शन करने गए हुए थे करीब 8:45 बजे के पास जब मंदिर से दर्शन करने के बाद लौटे, उन्होंने ड्राइवर से कहा कि जाकर गाड़ी ले आओ, ड्राइवर गाड़ी उठाने के लिए पुल के पास पहुंचा तब उसकी हत्या कर दी गई, बदमाश उसी रास्ते से फॉर्च्यूनर गाड़ी लेकर भागे, विद्यानिधि ने देखा के गाड़ी बहुत स्पीड के साथ सड़क पर दौड़ रही है, उन्होंने हड़बड़ाहट में अपने ड्राइवर को फोन लगाया लेकिन फोन आंसर नहीं हुआ उन्हें कुछ शक हुआ तो उन्होंने आगे बढ़कर पुल के पास देखा ड्राइवर गंभीर हालत में पड़ा हुआ था इस बात की उन्होंने सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने हरकत में आकर वायरलेस किया जिसके बाद गाड़ी को पकड़ लिया गया है,




रिपोर्ट संपादक देवेश कुमार गुप्ता
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV