राजपूत लोधी सेना की गठित हुई कार्यकारिणी
टीकमगढ़
वीरांगना रानी अबंतीबाई लोधी के बलिदान दिवस को लेकर रामजानकी मंदिर में बैठक का आयोजन किया गया। इसके साथ ही राजपूत लोधी सेना की कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सेना के अध्यक्ष परमलाल लोधी और दुष्यंत सिंह द्वारा की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ वीरांगना रानी अबंतीबाई लोधी को तिलक करके की गई। संगठन को मजबूत करने के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके साथ ही अबंतीबाई कॉलेज में स्थापित प्रतिमा के पास लोहे की सीढ़ी और स्टूल बनाए जाने के लिए दुष्यंत सिंह द्वारा राशि दी गई है। इसके साथ ही २० मार्च को होने वाले बलिदान दिवस को सफल बनाने के लिए राशि एकत्रित करने का प्रस्ताव रखा गया। इसके साथ ही नजरबाग या मानस मंच पर कार्यक्रम करने का प्रस्ताव रखा गया। कार्यक्रम स्थल से पूरे नगर में पैदल रैली निकालने की बात की गई।
कार्यकारिणी का हुआ गठन
बुंदेलखण्ड सेना प्रमुख दुष्यंत सिंह की अनुशंसा पर जिलाध्यक्ष परमलाल लोधी ने जिलाउपाध्यक्ष फुटेर निवासी सीताराम लोधी, शाह गरौली निवासी सरपंच हनुमत सिंह, पलेरा निवासी पुष्पेंद्र लोधी, मस्तापुर निवासी दिग्विजय लोधी को बनाया गया है। जिला प्रवक्ता लडवारी निवासी अखिलेश लोधी, जिला महामंत्री अस्तौन निवासी देवेंद्र सिंह, विधानसभा प्रभारी श्रीराम लोधी और जिला मंत्री कुशमडया निवासी कमलेश लोधी को बनाया गया है।
यह रहे मौजूद
0 टिप्पणियाँ