VIDEO // दबंग कर रहे लाठी-डंडों बंदूकों के सहारे जमीन कब्जा रिपोर्ट जमील खान

दबंग कर रहे लाठी-डंडों बंदूकों के सहारे जमीन कब्जा
दबंग कर रहे बंदूक की नोक पर जमीनों पर कब्जा
टीकमगढ़ बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां दबंगों द्वारा लाठी-डंडे वह बंदूकों के सहारे भूमि पर कब्जा करते हुए वह भूमि पति को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं
         यह घटना कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम गोदनवा की है जहां गजेंद्र सिंह निवासी गुरुद्वारा अपनी पैतृक जमीन पर बीती शाम फसल की बोनी करने के लिए गए थे जिसके बाद यह सूचना दबंगों को लगी तो दबंग अपने कई और लोगों के साथ उनके खेत पर पहुंचकर उन्हें जान से मारने की धमकियां दी पीड़ित गजेंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि मैं जब शाम के 4:00 बजे अपने खेत पर बोनी के लिए गया था जिसके बाद यह सूचना रविंद्र सिंह भूपेंद्र सिंह शैलेंद्र सिंह शुभम सिंह गौर रवि गौर अर्जुन सिंह अंकित सिंह वाह शुभम के अन्य दो साथियों को लगी जिसके बाद यह सभी लोग लाठी डंडा कुल्हाड़ी फरसा तलवार बा बंदूकों को लेकर मेरे खेत में आकर मेरे बड़े ताऊ जी भगत सिंह को घेरकर जान से मारने की कोशिश की जिसके बाद घटना की जानकारी मेरे परिजनों को लगी तो वह घटनास्थल पर पहुंचकर हम लोगों को बचाकर घर ले आए परंतु इसके बाद भी दबंगों द्वारा मेरे घर पर गाली गलौज की गई वह जान से मारने की धमकियां भी दे रहे हैं पीड़ित का कहना है कि मेरा गांव में वाह मेरे खेत पर जाना अब मुश्किल हो गया है दहशत कर्मियों के हौसले बुलंद हैं।

पहले भी हो चुकी घटना
पीड़ित गजेंद्र सिंह ने बताया कि पहले भी इन दबंगों द्वारा हम लोगों को जान से मारने की धमकी दी थी और जान से मारने की भी कोशिश की थी जिसकी सूचना हमने कोतवाली थाने में भी की परंतु कोतवाली थाने द्वारा इन पर कार्रवाई तो की पर अभी भी दबंगों के हौसले बुलंद हैं और हमें बंदूकों और तलवारों से से आए दिन धमका डरा रहे हैं।

आए दिन दे रहे जान से मारने की धमकी
पीड़ित पुष्पेंद्र सिंह का कहना है कि हमारे पूर्वजों की जो जमीन है वह आरोपियों द्वारा कब्जा कर लिया गया है जिसकी शिकायत के तौर पर आवेदन हमने पुलिस अधीक्षक को 24 अक्टूबर को दिया था आवेदन पुलिस अधीक्षक से कहा था कि हमारी पैतृक जमीन है जिस पर आरोपियों द्वारा कब्जा कर लिया गया है हम जब भी अपने खेत पर बोनी के लिए जाते हैं तो आरोपियों के द्वारा वहां पहुंचकर हमें जान से मारने की धमकी देते हैं और बंदूके लाकर हमें जान से मारने की कोशिश भी करते हैं।.

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV