*
अनपरा व्यापार मंडल अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर आज दिनांक 28/12/2019 को व्यापारियों में गहमा गहमी का माहौल बना रहा ।जब कि चुनाव 30/12/2019 को व्यापार मंडल का चुनाव की तारीख तय है । व्यापार मंडल अनपरा के युवा प्रत्यासी नितेश सिंह चौहान का प्रचारिक काफिला अनपरा डीह बाबा का आशीर्वाद लेकर सैकड़ो व्यापारी समर्थकों के साथ जलूस निकाला गया । जो काफिला डीह बाबा मंदिर से होते हुए अनपरा सिनेमा सिनेमा रोड से गुजरा तो इस कड़ाके की ठंढी में भी माहौल गर्म हो गया । गाजे बाजे व नारे बाजी के साथ सैकड़ो की संख्या में व्यापारी सामिल हो कर अपने युवा प्रत्यासी नितेश सिंह चौहान का समर्थक करते हुए काफिला में शामिल हुए । काफिला परासी से होते हुए डीह बाबा मंदिर,व अनपरा सिनेमा रोड, से होते हुए अनपरा मुख्य बाजार पहुचा ।काफिले में व्यापारी समर्थकों में युवा प्रत्याशी नितेश सिंह चौहान को लेकर खासा उत्साह दिखाई दिया ।
✍🏻 *राजेश वर्मा*
सह संपादक न्यूज़ 17
अनपरा व्यापार मंडल अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर आज दिनांक 28/12/2019 को व्यापारियों में गहमा गहमी का माहौल बना रहा ।जब कि चुनाव 30/12/2019 को व्यापार मंडल का चुनाव की तारीख तय है । व्यापार मंडल अनपरा के युवा प्रत्यासी नितेश सिंह चौहान का प्रचारिक काफिला अनपरा डीह बाबा का आशीर्वाद लेकर सैकड़ो व्यापारी समर्थकों के साथ जलूस निकाला गया । जो काफिला डीह बाबा मंदिर से होते हुए अनपरा सिनेमा सिनेमा रोड से गुजरा तो इस कड़ाके की ठंढी में भी माहौल गर्म हो गया । गाजे बाजे व नारे बाजी के साथ सैकड़ो की संख्या में व्यापारी सामिल हो कर अपने युवा प्रत्यासी नितेश सिंह चौहान का समर्थक करते हुए काफिला में शामिल हुए । काफिला परासी से होते हुए डीह बाबा मंदिर,व अनपरा सिनेमा रोड, से होते हुए अनपरा मुख्य बाजार पहुचा ।काफिले में व्यापारी समर्थकों में युवा प्रत्याशी नितेश सिंह चौहान को लेकर खासा उत्साह दिखाई दिया ।
✍🏻 *राजेश वर्मा*
सह संपादक न्यूज़ 17

0 टिप्पणियाँ