हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंची मानवीय संवेदना समिति
करीब दो दर्जन महिलाओं को दिए कंबल और रजाई
टीकमगढ़- गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी सर्दी के मौसम में समाजसेवी संस्था मानवीय संवेदना समिति का गरीब बेसहारा जरूरतमंदों को कंबल वितरण और रजाई वितरण का कार्य लगातार जारी है इसी क्रम में गुरुवार के दिन मानवीय संवेदना समिति जिला मुख्यालय से लगे गांव महाराजपुरा क्षेत्र के हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंची जहां करीब 2 दर्जन महिलाओं को कंबल और रजाई वितरण किया गया इस मौके पर बांके बिहारी हरे राम संकीर्तन मंडल के पदाधिकारी सदस्यों सहित अन्य ग्रामीण जन व मानवीय संवेदना समिति के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम मुख्य अतिथि पंडित जगदीश सिरोठिया और विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार गोविंददास विश्वकर्मा के आतिथ्य में प्रारंभ हुआ जहां उन महिलाओं को कंबल और रजाई का वितरण किया गया जो करीब 20 वर्ष से हनुमानगढ़ी मंदिर के कन्या भंडारे में निशुल्क खाना बनाने का काम कर रही है और सेवा भाव से अपना मानवीय धर्म निभाते हुए कन्या भंडारे का भोजन तैयार करती आ रही है कार्यक्रम के अवसर पर मानवीय संवेदना समिति के सचिव मनीराम कठैल अध्यक्ष देवेंद्र योगी प्रवक्ता विनोद राय सहित कल्लू कठैल केएल टेलर एसबीआई के सेवानिवृत्त स्वतंत्र कुमार जैन एवं श्री बांके बिहारी हरे राम संकीर्तन मंडल के वरिष्ठ बांके बिहारी जगदीश सोनी पार्षद संतोष चौरसिया भूपेंद्र दाऊ अग्रवाल सहित तमाम गणमान्य लोग इस मौके पर मौजूद रहे कंबल और रजाई वितरण कार्यक्रम के पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंडित जगदीश सिरोठिया सहित मानवीय संवेदना समिति के सचिव मनीराम कठैल एवं अध्यक्ष देवेंद्र योगी प्रवक्ता विनोद राय आदि का बांके बिहारी मंडल द्वारा टाविल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया और उनकी इस पहल को सराहनीय बताते हुए बांके बिहारी हरे राम संकीर्तन मंडल के सक्रिय सदस्य एवं पार्षद संतोष चौरसिया व मंडल के सभी ने मानवीय संवेदना समिति का आभार व्यक्त किया जिन महिलाओं को कंबल और रजाई वितरित किए गए उनमें बेटीबाई लक्ष्मीबाई,सिंबा ,राजबाई ,चिरौंजी ,फूलाबाई, रंभा सहित करीब दो दर्जन
महिलाएं शामिल थी जो कंबल रजाई पाकर खुश दिखाई दीं ।
1
रिपोर्ट जमील खान टीकमगढ़
करीब दो दर्जन महिलाओं को दिए कंबल और रजाई
टीकमगढ़- गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी सर्दी के मौसम में समाजसेवी संस्था मानवीय संवेदना समिति का गरीब बेसहारा जरूरतमंदों को कंबल वितरण और रजाई वितरण का कार्य लगातार जारी है इसी क्रम में गुरुवार के दिन मानवीय संवेदना समिति जिला मुख्यालय से लगे गांव महाराजपुरा क्षेत्र के हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंची जहां करीब 2 दर्जन महिलाओं को कंबल और रजाई वितरण किया गया इस मौके पर बांके बिहारी हरे राम संकीर्तन मंडल के पदाधिकारी सदस्यों सहित अन्य ग्रामीण जन व मानवीय संवेदना समिति के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम मुख्य अतिथि पंडित जगदीश सिरोठिया और विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार गोविंददास विश्वकर्मा के आतिथ्य में प्रारंभ हुआ जहां उन महिलाओं को कंबल और रजाई का वितरण किया गया जो करीब 20 वर्ष से हनुमानगढ़ी मंदिर के कन्या भंडारे में निशुल्क खाना बनाने का काम कर रही है और सेवा भाव से अपना मानवीय धर्म निभाते हुए कन्या भंडारे का भोजन तैयार करती आ रही है कार्यक्रम के अवसर पर मानवीय संवेदना समिति के सचिव मनीराम कठैल अध्यक्ष देवेंद्र योगी प्रवक्ता विनोद राय सहित कल्लू कठैल केएल टेलर एसबीआई के सेवानिवृत्त स्वतंत्र कुमार जैन एवं श्री बांके बिहारी हरे राम संकीर्तन मंडल के वरिष्ठ बांके बिहारी जगदीश सोनी पार्षद संतोष चौरसिया भूपेंद्र दाऊ अग्रवाल सहित तमाम गणमान्य लोग इस मौके पर मौजूद रहे कंबल और रजाई वितरण कार्यक्रम के पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंडित जगदीश सिरोठिया सहित मानवीय संवेदना समिति के सचिव मनीराम कठैल एवं अध्यक्ष देवेंद्र योगी प्रवक्ता विनोद राय आदि का बांके बिहारी मंडल द्वारा टाविल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया और उनकी इस पहल को सराहनीय बताते हुए बांके बिहारी हरे राम संकीर्तन मंडल के सक्रिय सदस्य एवं पार्षद संतोष चौरसिया व मंडल के सभी ने मानवीय संवेदना समिति का आभार व्यक्त किया जिन महिलाओं को कंबल और रजाई वितरित किए गए उनमें बेटीबाई लक्ष्मीबाई,सिंबा ,राजबाई ,चिरौंजी ,फूलाबाई, रंभा सहित करीब दो दर्जन
महिलाएं शामिल थी जो कंबल रजाई पाकर खुश दिखाई दीं ।
1
रिपोर्ट जमील खान टीकमगढ़


0 टिप्पणियाँ