प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान में भी सड़कों का हाल बदहाल रिपोर्ट अरुण चतुर्वेदी




ग्राम पंचायत तुरका लहचूरा की ग्राम रामचेरी  की बगिया में देखिए प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान की एक तस्वीर


 झांसी मऊरानीपुर ग्राम पंचायत तुरका लहचूरा के ग्राम रामचेरी  की बगिया मैं देखिए प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान की यह एक तस्वीर जहां पर हमारे देश के प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान को चला रहे हैं वहीं पर ग्राम प्रधान स्वच्छ भारत अभियान की जगह ग्राम प्रधान अपना पेट भरने में लगे हुए हैं ग्राम प्रधानों ने प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत को लगा दिया है चुना जिस पर देखिए आप इस ग्राम की तस्वीर जहां पर आदमियों को पैदल निकलना मुश्किल पड़ रहा है इसकी शिकायत ग्राम वासियों ने कई बार की है लेकिन इस पर कोई भी शासन प्रशासन की ओर से अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई प्रधानमंत्री हर ग्राम हर जगह को स्वक्ष करना चाहती हैं लेकिन इस जगह को देखिए झांसी जिले के इस ग्राम में की जहां पर पैदल निकलने में ग्राम वासियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है सिर्फ यहां तो अधिकारी व कर्मचारी गण अपनी अपनी जेब गर्म करने में लगे हुए हैं ना तो यहां पर कभी आज तक सफाई कर्मी पहुंचा है और ना ही ग्राम की रास्तों को सही ढंग से ठीक करवाया गया है



रिपोर्ट
 अरुण कुमार चतुर्वेदी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV