भगवान महावीर बाल संस्कार केंद्र में एक दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में शहर के दो दर्जन से अधिक विशेषज्ञों द्वारा अपनी सेवाएं दी गई।
शिविर में 896 छात्र छात्राओं का परीक्षण किया गया।
टीकमगढ़। भगवान महावीर बाल संस्कार केंद्र में बच्चों के स्वास्थ्य के परीक्षण के लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नगर के एवं जिला चिकित्सालय के दो दर्जन से अधिक विशेषज्ञों द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया ।शिविर में अस्थि रोग विशेषज्ञ, दंत चिकित्सा, नेत्र परीक्षण गायनेकोलॉजिस्ट, मेडीसन, ब्लड ग्रुप एवं हिमोग्लोबिन की जांच की गई , शिविर में शहर के लगभग दो दर्जन से अधिक डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दी।
महावीर बाल संस्कार केंद्र में आज 896 बच्चों का परीक्षण किया गया जिसमें सबसे अधिक बच्चों में आंखों की बीमारी से प्रभावित बच्चे निकले। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रेखा बढ़गईया ने बताया कि छात्राओं में 13 से 15 साल की उम्र की छात्राओं को कमजोरी, कमर दर्द ,खून की कमी की शिकायत ज्यादा मिली। अमित जैन नाक कान गले के बच्चो का परीक्षण किया ।
शिविर के शुभारभ में मुख्य अतिथि द्वारा भगवान महावीर, सरस्वती जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जलन कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर के मुख्य अतिथि बालचंद मोदी, अशोक मास्साव, मनोज मडवैया, वकील उत्तम चंद, अशोक मेडिकल एवं शिविर का संचालन दंत चिकित्सक डॉ धर्मेंद्र जैन ने किया। शिविर में गुलाब मडवैया, कैलाश मिठया, राकेश जैन, डॉक्टर सुधीर भदौरा, बालचंद मोदी, अशोक मास्साव द्वारा शिविर में आए सभी डॉक्टरों का स्मृति चिन्ह एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया, शिविर में 886 छात्र-छात्राओं में 500 बच्चे एव बच्चीयों में आंखों के संबंधित बीमारी पाई गई, छात्राओं में कमजोरी कमर दर्द एवं खून की कमी के 256 छात्राएं निकली, नाक कान गले के डॉक्टर द्वारा 160 बच्चों का परीक्षण किया गया। डा सुधीर भदौरा द्वारा छोटे बच्चों का परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क दवाएं वितरित की गयी। शिविर में 350 बच्चों का हीमोग्लोबिन चेक किया गया।
शिविर में डॉक्टर सुनीत जैन, डा.वैभव, डॉ जे के जैन, डॉ उमेश, अमित चौधरी, अमित जैन, डॉ विकास, डॉ सुभ्रा जैन, अभय, डा पूजा सिंह, डा. रेखा बढ़गई या ,डॉक्टर धर्मेन्द्र ,सौरभ जैन डॉक्टर अभिषेक, डॉक्टर सी पी सिंह ,डॉक्टर एस बी बडगया, डॉक्टर नीरज सिंह, डा अर्चना, डॉक्टर सुधीर भदौरा सहित अन्य डॉक्टर ने भी अपनी सेवाएं दी। कार्यक्रम के अंत में महावीर बाल संस्कार केंद्र के महामंत्री मनोज मडवैया ने सभी डॉक्टर एवं अतिथियों के साथ महावीर बाल संस्कार केंद्र के सभी कर्मचारियों का अपनी सेवा देने के लिए आभार व्यक्त किया गया।


0 टिप्पणियाँ