झांसी मऊरानीपुर ग्राम मदरवास निवासी कमलाकांत पुत्र बृजकिशोर को नहीं मिल रहा है पैसा मंडी में सरकारी कांटे पर बेचा था माल
झांसी मऊरानीपुर तहसील मऊरानीपुर के ग्राम मदरवास निवासी कमलाकांत पुत्र बृजकिशोर ने बताया कि दिनांक 11 जनवरी 2019 को मैंने सरकारी कांटे पर मऊरानीपुर मंडी में अपना माल करवाया था जिसका पैसा लगभग 1 साल हुआ जा रहा है जिसका पैसा अभी तक नहीं आया है मैंने कई बार उच्च अधिकारियों व उच्च कर्मचारियों से मदद की गुहार भी लगाई लेकिन इस ओर शासन प्रशासन ने अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया है ना ही इस पर कोई अभी तक कार्रवाई की गई है किसान फैल रहा है दर-दर की ठोकरें खाता हुआ अपना ही माल बेचकर अपना पैसा लेने के लिए किसान को दर-दर भटकना पड़ रहा है यह कैसा राज है और क्या है हकीकत क्यों पैसा नहीं दिया जा रहा है किसान का उसका स्वयं का पैसा स्वयं को देने में क्यों दिक्कत हो रही है कई बार मंडी के चक्कर लगाकर किसान परेशान होकर अपने घर बैठ गया है किसान का परिवार भुखमरी की कगार पर बैठा हुआ है आए दिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है किसान को किसान क्या करें यार थक कर अपने घर बैठ गया जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई कई बार के सामने इसके बारे में शिकायत भी की लेकिन कोई सुनवाई अभी तक नहीं की गई
रिपोर्ट
अरुण कुमार चतुर्वेदी

0 टिप्पणियाँ