**
जैसा मैने पहले ही आप लोगो को बताया कि अनपरा व्यापार मंडल के चुनाव को लेकर ठंढी के महीने में नितेश सिंह चौहान को अध्यक्ष पद को लेकर काफी खासा उत्साह देखने को मिला और व्यापार मंडल मंडल के अध्यक्ष पद का चुनाव भी 30/12/19 को सम्पन्न हो गया। शाम होते होते चुनाव परिणाम भी सामने आ गए व्यापारियों ने अपने युवा प्रत्यासी नितेश सिंह चौहान को अपने व्यापार मंडल के अध्यक्ष पर पर बैठा दिया। जहाँ2019 की विदाई और 2020 का स्वागत कर रहे लोगो ने नितेश सिंह चौहान को 2020 का तोहफा व्यापार मंडल अध्यक्ष पद पर आसीन कर के दिया । 30 तारीख 2019 को अध्यक्ष नितेश सिंह चौहान व्यापार मंडल अनपरा को जीत की बधाई देने के लिए अनपरा व्यापारियों का तांता लगा रहा। जहाँ एक तरफ व्यापारियों तो ताता लगा रहा वही कड़ाके की सर्दी में पुनः गर्मी का अहसास करते है व्यापारी गण भारी संख्या में अपने अध्यक्ष नितेश सिंह चौहान की जीत की रैली भी निकाली । इस जीत की रैली में हजारों की संख्या में गाजे बाजे के साथ जलुष निकाला गया ।सभी व्यापारियों ने गाजे बाजे व नारे बाजी के साथ काफिला आगे बढ़ा तो सर्व प्रथम डीह बाबा के मंदिर में जाकर सर्व प्रथम अध्यक्ष नितेश सिंह चौहान ने डीह बाबा को पुष्पमाला अर्पण कर उनका आर्शीवाद प्राप्त किये ।फिर गर्म जोशी के साथ सभी बड़े बुजोर्गो का आशीर्वाद प्राप्त किया। अपने जीत की बधाई व्यापार मंडल अनपरा के व्यापारियों को सारा श्रेय नितेश सिंह चौहान ने दिया ।फिर काफिला अनपरा के व्यापारियों के मेल मिलाप में लगा रहा ।
*राजेश वर्मा*
*सह सम्पादक न्यूज़17*
जैसा मैने पहले ही आप लोगो को बताया कि अनपरा व्यापार मंडल के चुनाव को लेकर ठंढी के महीने में नितेश सिंह चौहान को अध्यक्ष पद को लेकर काफी खासा उत्साह देखने को मिला और व्यापार मंडल मंडल के अध्यक्ष पद का चुनाव भी 30/12/19 को सम्पन्न हो गया। शाम होते होते चुनाव परिणाम भी सामने आ गए व्यापारियों ने अपने युवा प्रत्यासी नितेश सिंह चौहान को अपने व्यापार मंडल के अध्यक्ष पर पर बैठा दिया। जहाँ2019 की विदाई और 2020 का स्वागत कर रहे लोगो ने नितेश सिंह चौहान को 2020 का तोहफा व्यापार मंडल अध्यक्ष पद पर आसीन कर के दिया । 30 तारीख 2019 को अध्यक्ष नितेश सिंह चौहान व्यापार मंडल अनपरा को जीत की बधाई देने के लिए अनपरा व्यापारियों का तांता लगा रहा। जहाँ एक तरफ व्यापारियों तो ताता लगा रहा वही कड़ाके की सर्दी में पुनः गर्मी का अहसास करते है व्यापारी गण भारी संख्या में अपने अध्यक्ष नितेश सिंह चौहान की जीत की रैली भी निकाली । इस जीत की रैली में हजारों की संख्या में गाजे बाजे के साथ जलुष निकाला गया ।सभी व्यापारियों ने गाजे बाजे व नारे बाजी के साथ काफिला आगे बढ़ा तो सर्व प्रथम डीह बाबा के मंदिर में जाकर सर्व प्रथम अध्यक्ष नितेश सिंह चौहान ने डीह बाबा को पुष्पमाला अर्पण कर उनका आर्शीवाद प्राप्त किये ।फिर गर्म जोशी के साथ सभी बड़े बुजोर्गो का आशीर्वाद प्राप्त किया। अपने जीत की बधाई व्यापार मंडल अनपरा के व्यापारियों को सारा श्रेय नितेश सिंह चौहान ने दिया ।फिर काफिला अनपरा के व्यापारियों के मेल मिलाप में लगा रहा ।
*सह सम्पादक न्यूज़17*

0 टिप्पणियाँ