अवैध मुंबई व्हिस्की लाल शराब के 350 क्वाटर 63 लीटर कीमती ₹17500 की मय मोटरसाइकिल के आरोपी से गिरफ्तार



थाना चंदेरा मैं दिनांक 20.12 .2019 की रात्रि  में मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि रानीपुरा से एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति अवैध शराब लेकर आ रहे हैं मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु उपरारा रानीपुर तिगैला पर  उप निरीक्षक नीतू सिंह धाकड़  हमराही स्टाफ आरक्षक 640 राघवेंद्र रावत आरक्षक 17 प्रताप आरक्षक 170 काशीराम ,आरक्षक 11 अरविंद ,मैं शासकीय वाहन की रानीपुर तिगैला पर पहुंचा तो देखा कि एक मोटरसाइकिल  आते हुए दिखाई दी जिसे रोका वा चेक किया तो उसी समय एक व्यक्ति जो मोटरसाइकिल के पीछे बैठा था भाग गया जो राहुल यादव निवासी नुना था मोटरसाइकिल चालक को चेक किया तो मोटरसाइकिल पर एक प्लास्टिक की बोरी में बॉम्बे व्हिस्की लाल शराब की 350 अवैध क्वार्टर रखी थी चालक ने अपना नाम धर्मेंद्र यादव पिता उत्तम यादव उम्र 19 साल निवासी नुना का होना बताया एवं शराब रखने व परिवहन करने के संबंध में कोई कागजात होना नहीं बताया अपने साथी राहुल यादव  निवासी नुना को भाग जाना बताया आरोपी का कृत्य धारा 34-2 आबकारी एक्ट के अंतर्गत कायम कर 350 क्वार्टर मुंबई व्हिस्की मात्रा 63 लीटर कीमती ₹17500 एवं एक मोटरसाइकिल जप्त कर कार्यवाही की गई।


रिपोर्ट प्रबंध संपादक जमील खान
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV