लिधौरा- गणेश चतुर्थी एवं ईद पर्व को लेकर लिधौरा थाने में हुई शांति समिति की बैठक संपन्न



लिधौरा  - लिधौरा थाने में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें थाना प्रभारी लिधौरा रघुराज सिंह के नेतृत्व में  लिधौरा थाने में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें गणेश चतुर्थी एवं ईद पर्व को लेकर लिधौरा थाने में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें नगर लिधौरा के  सभी समुदाय के गणमान्य नागरिक और नगर परिषद के  पार्षद उपस्थित रहे हैं

 जिसमें लिधौरा थाना प्रभारी रघुराज सिंह ने सुझाव दिए हैं कि शासन की गाइडलाइन का पालन करें और धीमी गति से डीजे बजाये और अगर डीजे तेज गति से बजाए तो शासन प्रशासन की कार्यवाही की जावेगी  और गणेश चतुर्थी पर्व वडे ही धूम धाम के साथ मनाये।
इस मौके पर रघुराज सिंह थाना प्रभारी लिधौरा, छोटे राजा,सचिन खटीक,जनडेल सिंह राजा, राजेश गौतम, अशोक खटीक, देवीदयाल खर्द, विकास झा,सरमन चढ़ार, शिवा खटीक ,विगभान अहिरवार, आदि नगर के सभी समुदाय के  गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

लिधौरा से संवाददाता महेश सैनी की रिपोर्ट
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV