स्व-सहायता समूह की सहायता से महिलायें आत्म निर्भर हो रही है - डॉ. मिश्रा
-----------------------------------------------------------
दतिया। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया जिले के प्रवास के दौरान ग्राम बसई पहुंचकर मुख्य अतिथि के रूप में मंड़ी प्रांगण में 17.50 लाख की लागत से बनने वाले आजीविका हाट बाजार का शिलान्यास एवं आजीविका स्व-सहायता समूह सम्मेलन में शिरकत की।कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने स्वयं सहायता समूह सम्मेलन में बड़ी संख्या में आई महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि शसन ने हर स्तर के गरीब, किसान, मजदूरों एवं महिलाओं के लिए अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं को प्रारंभ की है। इन योजनाआंे का लाभ लेने के लिए आप लोगों को आगे बढ़कर आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना एवं मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना प्रारंभ की है। इन योजनाओं का क्रियान्वयन भी प्रारंभ हो चुका है। जिसके तहत् पिछले दो माह से बहिनों के खाते में पैसा भी आने लगा है। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत् शुरूआत में 1 हजार रूपये आये थे अब वह धीरे-धीरे बढ़कर यह राशि तीन हजार तक पहुंच जायेगी। उन्होंने इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना की जानकारी देते हुए बताया कि जिन बहनों को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत् लाभ मिल रहा है। उन बहनों को हमारी सरकार पक्के आवास भी उपलब्ध करायेगी। जिसके फार्म भरना प्रारंभ हो गए है।कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमारी सरकार हमेशा महिला शक्ति का सम्मान करती रही है इसी के तहत् ग्राम बसई में म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन दतिया द्वारा आजीविका स्वयं सहायता समूह का सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें जो महिलायें समूह में जुड़कर अपनी आजीविका चला रही है और अपने परिवार की शक्ति बनी हुई है।कार्यक्रम में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमारी सरकार भारतीय संस्कृति में विश्वास रखती है और नारी का सम्मान करती है। उन्होंने कहा कि जहां नारी का सम्मान होता है वहां हमारी संस्कृति दिखाई देती है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानंत्री नरेन्द्र मोदी अब महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने जा रहे है। जिससे महिलाओं का स्तर ऊपर हो सके। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जो बहिनें लाड़ली बहना एवं उज्जवला योजना के तहत् आती है उन्हें अब गैस सिलेण्ड़र 450 रूपये में मिला करेगा।कार्यक्रम में नगर पालिका वरिष्ठ नेता सहित अन्य जनप्रतिनिणि व गणमान्यजन आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ