दुरसडा थाना पुलिस ने चलाया चैकिंग अभियान,बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों पर दुरसडा थाना पुलिस ने खुद पेंट से लिखे नंबर

दतिया। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे व एसडीओपी भांडेर कर्णिक श्रीवास्तव के मार्गदर्शन दुरसडा थाना प्रभारी नीरज कुमार  ने चलाया चैकिंग अभियान,बिना नंबर प्लेट घूम रहे वाहनों पर दुरसडा पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके तहत बिना नंबर प्लेट वाहनों पर खुद पुलिस ने पेंटर से नंबर लिखकर वाहन चालकों को रवाना कर रहे हैं। इसके अलावा पुलिस टीम मौके पर वाहन चालकों को नंबर प्लेट लगाने के बारे में जागरुक भी कर रही है। दुरसडा थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि बिना नंबर प्लेट वाहनों के आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता की अधिक आशंका रहती है। वहीं बिना नंबर प्लेट वाहन को ट्रेस करना पुलिस के लिए भी मुश्किल हो जाता है। इससे आपराधिक घटनाओं को सुलझाने में भी चुनौती पेश आती है। इसको देखते हुए ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की शुरूआत की है। बिना नंबर प्लेट वाहनों को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। सभी वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें।आने वाले समय में बिना नंबर प्लेट वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल पर लाई जाएगी।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV