झांसी में गैंगस्टर एक्ट में जब्त भूमि पर खेती करने का आरोप, 4 माह पहले जेल से छूटे पूर्व विधायक दीपनारायण सिह यादव
गरौठा विधानसभा से सपा के पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। उनके खिलाफ मोठ पुलिस ने एक और मुकदमा दर्ज किया है। उन पर गैंगस्टर एक्ट में जब्त भूमि पर खेती करने का आरोप है। इसमें उनके साले मौठ नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अनिरुद्ध यादव को भी आरोपी बनाया गया है।
बता दें कि करीब 4 माह पहले ही पूर्व विधायक जेल से जमानत पर रिहा हुए थे। इसके बाद वे मध्य प्रदेश की राजनीति में सक्रिय हो गए। सपा ने निवाड़ी विधानसभा
से उनकी पत्नी मीरा यादव को उम्मीदवार बनाया है। इस
बीच मुकदमा होने पर उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं।
पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में जब्त की थी प्रॉपर्टी
सब इंस्पेक्टर रन सिंह ने मोठ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें बताया कि गैंगस्टर एक्ट में जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर दीपनारायण की प्रॉपर्टी कुर्क की गई थी। 15 सितंबर को सूचना मिली कि जमीन पर लगी झंडी और बोर्ड दीपनारायण यादव ने उखाड़कर फेंक दिया और जब्त भूमि पर धान की फसल बो रखी है। पुलिस मौके पर पहुंची तो खेतों पर धान की फसल लगी मिली।
इस पर क्षेत्रीय लेखपाल प्रवेश कुमार राजपूत को बुलाकर जांच कराई गई। तब सामने आया कि जब्त भूमि पर ही फसल बोई गई है। इस पर दीपनारायण सिंह और अनिरूद्ध के खिलाफ आईपीसी की धारा 434, 447 और सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 3 के तहत केस दर्ज किया गया है।
0 टिप्पणियाँ